BCCI Meeting Update; Rohit Sharma Virat Kohli ODI | World Cup 2027 | विराट-रोहित के फ्यूचर पर BCCI ने मीटिंग बुलाई: 2027 वर्ल्ड कप के लिए फिटनेस का रोडमैप मांगा जाएगा, घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिलेगी

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित और विराट की यह फोटो 25 अक्टूबर की है। जब रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में शतक लगाया था। - Dainik Bhaskar

रोहित और विराट की यह फोटो 25 अक्टूबर की है। जब रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में शतक लगाया था।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर BCCI ने 6 दिसंबर के बाद मीटिंग बुलाई है। इसमें कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है, लेकिन रोहित और विराट से इस बारे में अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। इसी को देखते हुए उनकी भूमिका और टीम की रणनीति स्पष्ट करने के लिए यह मीटिंग होगी।

साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे वनडे के बाद मीटिंग भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद यह मीटिंग या तो विशाखापट्टनम में ही होगी या फिर कुछ दिनों बाद अहमदाबाद में होगी।

दोनों सीनियर बल्लेबाजों को फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जाएगी। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।

रोहित को बयान देने से मना किया बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, रोहित और विराट जैसे लेवल के खिलाड़ियों को इस बारे में साफ पता होना चाहिए कि उनसे भविष्य में क्या उम्मीद की जा रही है। जबकि मौजूद टीम मैनेजमेंट उनसे क्या चाहता है, क्योंकि वो अनिश्चितता के साथ टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। जबकि बोर्ड ने रोहित को अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर फोकस करने के लिए कहा है। इसके अलावा फ्यूचर को लेकर बयान देने से भी मना किया है।

रोहित ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेला था। सीरीज के आखिरी वनडे में नाबाद 121 रन बनाए थे।

रोहित ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेला था। सीरीज के आखिरी वनडे में नाबाद 121 रन बनाए थे।

रोहित एग्रेसिव क्रिकेट जारी रखें सूत्र ने कहा, टीम चाहता है कि रोहित ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही अपने एग्रेसिव क्रिकेटिंग अंदाज के साथ बैटिंग करते रहेंगे। उम्मीद है कि वह टॉप ऑर्डर में एक निडर बैट्समैन के रूप में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में हालात मुश्किल थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह रिस्क लेने से बच रहे हैं। दोनों से बैटिंग को लीड करने की उम्मीद है ताकि यंग बैट्समैन के लिए काम आसान हो सके।

कोहली और रोहित ने मिलकर 83 वनडे शतक लगाए

——————–

क्या वनडे में टेस्ट का हिसाब चुका पाएगी टीम इंडिया:रोहित-कोहली मजबूती बढ़ा रहे

साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती और 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप भी किया। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। यहां दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे, उनके आने से टीम मजबूत हो रही है। भारत के पास टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकाने का मौका भी रहेगा। पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment