स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (नीली जर्सी) और बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना हरी जर्सी में।
बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने तेज गेंदबाज जहांआरा आलम के आरोपों को खारिज किया है। सुल्ताना ने कहा कि वे किसी को क्यों मारेंगी और यह आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स पर बैट से मारती फिरूं। ऐसा मैं क्यों करूंगी।
जहांआरा ने दावा किया था कि सुल्ताना टीम की जूनियर खिलाड़ियों से मारपीट करती हैं। उन्होंने बांग्लादेश के अखबार कालेर कान्थो से कहा था कि यह कोई नई बात नहीं है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। बोर्ड ने कहा कि उन्हें कप्तान निगार सुल्ताना, टीम और मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है।
बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने 65 वनडे में 1474 रन बनाए हैं।
‘मैंने कभी ऐसा नहीं किया’ डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कप्तान निगार सुल्ताना ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी को नहीं मारा। उन्होंने कहा- मैं ऐसा क्यों करूंगी? अपने निजी समय में अगर मैं बैट कहीं रख दूं या हेलमेट पर मार दूं, तो वह मेरी निजी बात है। आप टीम के बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि क्या मैंने कभी किसी को मारा है।
हरमनप्रीत का 2023 वाला मामला 2023 में भारत के बांग्लादेश दौरे के तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर LBW दिए जाने पर गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने स्टंप्स पर बैट मारा और अंपायर से नाराजगी जताई थी। उस मैच में बांग्लादेश ने 226 रन का लक्ष्य दिया था, भारत 225 पर ऑल आउट हुआ और मुकाबला टाई रहा।
सीरीज 1-1 से बराबर खत्म हुई और ट्रॉफी साझा हुई। बाद में हरमनप्रीत को इस व्यवहार के लिए दो मैचों का प्रतिबंध भी मिला था।
हरमनप्रीत ने बैट स्टंप्स पर मार दिया था।
जहांआरा ने यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 7 नवंबर को जारी एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और कुछ अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे।
जहांआरा के अनुसार, 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम महिला खिलाड़ियों के बेहद करीब आने की कोशिश करते थे और असहज करने वाले सवाल पूछते थे। उन्होंने बताया कि एक बार मंजुरुल ने उनसे पीरियड्स से जुड़े निजी सवाल भी पूछे थे, जिससे वह परेशान हो गई थीं।
मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने के कारण जहांआरा ने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया है और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं।