Newsleak

Bangladesh Cricketer Sexual Harassment Case; Jahanara Alam | Selector Manager | बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में यौन उत्पीड़न के आरोप: पूर्व सिलेक्टर ने जहानारा आलम के पीरियड्स को लेकर सवाल किया; बोर्ड ने जांच समिति बनाई

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जहानारा आलम बांग्लादेश विमेंस क्रिकेट की तेज गेंदबाज हैं। - Dainik Bhaskar

जहानारा आलम बांग्लादेश विमेंस क्रिकेट की तेज गेंदबाज हैं।

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी।

आलम ने बताया कि 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम का व्यवहार और भी खराब हो गया। मंजु भाई महिला खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक नजदीकियां बनाने की कोशिश करते थे और गलत सवाल पूछते थे। एक बार उन्होंने मुझसे मेरे पीरियड्स को लेकर सवाल किया और निजी टिप्पणी की थी।

जहानारा ने यूट्यूब चैनल द रियासत अजीम पर कहा- मैंने एक-दो बार नहीं कई बार ऐसे गलत चीजों का सामना किया है। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो खुलकर बोल नहीं पाते, क्योंकि यह आपकी रोजी-रोटी से जुड़ा होता है। जब आप किसी क्षेत्र में नाम कमा लेते हैं। तो चाहकर भी हर बात पर विरोध नहीं कर सकते।

उन्होंने आगे कहा- क्रिकेट मेरा परिवार है और मैं बोलूंगी ताकि मेरे जैसी और 10 लड़कियां सुरक्षित रहें। मैं चाहती हूं कि आगे आने वाली लड़कियां क्रिकेट एक सुरक्षित माहौल में खेल सकें।

जहानारा आलम ने अपने करियर में कुल 108 विकेट लिए हैं।

2021 में भी अश्लील प्रस्ताव रखा गया जहानारा मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेकर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। उन्होंने कहा- 2021 में बोर्ड कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू के माध्यम से तौहीद महमूद ने उनसे अश्लील प्रस्ताव रखा था। पता नहीं उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।

मैंने बहुत कोशिश की कि मैं सब दबाकर सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दूं, लेकिन जब मैंने उनके प्रस्ताव को टालने की कोशिश की, तो मंजरुल इस्लाम ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। अगले ही दिन से उन्होंने मुझे नीचा दिखाना शुरू कर दिया।

‘तुम तौहीद सर का ध्यान रखो’ जहानारा ने कहा- तौहीद भाई ने कभी सीधे मुझसे बात नहीं की, हमेशा बाबू भाई के जरिए कहा। करीब डेढ़ साल बाद, मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के CEO को एक चिट्ठी दी। मैंने इसे कम्प्लेंट लेटर नहीं बल्कि ऑब्जर्वेशन लेटर कहा, जिसमें मैंने सारी घटनाएं A से Z तक लिखीं।

इसके जवाब में बाबू भाई ने मुझसे कहा कि तुम तौहीद सर का ध्यान रखो। मैंने कहा, ‘उनका ध्यान रखने का मतलब क्या है? वो तो बड़े अधिकारी हैं, उनका ध्यान मैं क्यों रखूं। मैंने ऐसा जवाब दिया ताकि बात आगे न बढ़े और मैं समझ न पाई ऐसा दिखाऊं। लेकिन इसके बाद से ही मंजुरुल भाई का रवैया मेरे प्रति और खराब हो गया।

2022 वर्ल्ड कप के समय दूसरी बार अप्रोच किया जहानारा ने बताया कि 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल भाई ने मुझे दूसरा प्रस्ताव दिया। तब मैंने सोचा कि अब बोर्ड को इस बारे में बताना चाहिए। मैंने नादेल सर को कई बार बताया, लेकिन वे सिर्फ अस्थायी समाधान देते थे। एक-दो दिन के लिए मंजुरुल भाई ठीक हो जाते, फिर वही हाल।

‘अब वो आएंगे और सीने से लगा लेंगे’ जहानारा ने कहा, वर्ल्ड कप के दौरान हम न्यूजीलैंड में थे, तो मंजुरुल प्रैक्टिस के दौरान मेरे पास आए। वो अक्सर लड़कियों के कंधे पर हाथ रखकर बात करते थे। गले लगाते थे। सिर दबाते थे। और कभी-कभी बहुत नजदीक आकर कान में बात करते थे। हम सब इससे डरते थे और मजाक में कहते भी थे। लो, अब वो आएंगे और सीने से लगा लेंगे।

प्रैक्टिस के समय उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा, मेरा हाथ पकड़ा और फिर सिर के पास आकर पूछा- तुम्हारा पीरियड कितने दिन से चल रहा है। उन्होंने ये सवाल इसलिए किया क्योंकि उन्हें पहले से जानकारी थी, क्योंकि डॉक्टरों के पास हमारा पूरा साइकल का रिकॉर्ड होता है।

फिर उन्होंने कहा, पांच दिन, किसी का इतना लंबा कैसे चल सकता है। जब खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपने साइड का भी ध्यान रखना है। मैंने कहा, भाईया, समझी नहीं। तो उन्होंने कहा, समझने की जरूरत नहीं है, जब खत्म हो जाए तो बताना। उनकी बातें सुनकर मैं हैरान रह गई। उस वक्त समझ नहीं आया कि क्या कहूं।”

मेरे खिलाफ सभी आरोप बे-बुनियाद पूर्व चयनकर्ता मंजुरुल इस्लाम ने सभी आरोपों को बे-बुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। आप बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैंने कभी अनुचित व्यवहार किया या नहीं। वहीं सरफराज बाबू ने कहा कि वह एक मृत व्यक्ति (तौहीद) का नाम घसीट रही हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोप साबित करने के लिए उन्हें सबूत देने चाहिए।

मंजुरुल इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए 17 टेस्ट और 34 वनडे खेले हैं।

जांच समिति 15 दिन में रिपोर्ट देगी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बयान जारी कर कहा- बोर्ड इन आरोपों को गंभीरता से ले रहा है और मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति 15 कार्यदिवसों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। BCB सभी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version