Bangladesh cricket board, T20 World Cup 2026 Update, BCB, ICC, BCCI, IPL, Mustafizur Rahman | बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट हो सकते हैं: BCB सुरक्षा को लेकर ICC से अपील करेगा; मुस्ताफिजुर विवाद के बीच लिया फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है। - Dainik Bhaskar

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग कर सकता है। इसके लिए बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखने की तैयारी में है। यह फैसला बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने सभी चार मुकाबले भारत में ही खेलने हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।

सुरक्षा का मुद्दा उठाएगा बोर्ड BCB ने एक आपात बैठक में फैसला किया कि वह ICC को लेटर लिखकर अपनी चिंताएं बताएगा। बोर्ड के मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजाद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में होने हैं, इसलिए यह मामला ICC के सामने रखना जरूरी है। वहीं, स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरो ने फेसबुक पर लिखा कि वे ICC से मांग करेंगे कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाएं, क्योंकि जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल पा रहा है, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से IPL के प्रसारण को भी रोकने का आग्रह किया है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर KKR से बाहर इससे पहले, शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को कहा था, हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।

बांग्लादेश में वहां पिछले 15 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा।

बांग्लादेश का ग्रुप मुश्किल टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4 लीग मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी। ग्रुप-सी की बांग्लादेश और ग्रुप-डी की अफगानिस्तान का ग्रुप सबसे मुश्किल नजर आ रहा हैं, क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चारों टीमों को फाइनल खेलने का अनुभव है, वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।

20 फरवरी तक चलेगा ग्रुप स्टेज ग्रुप स्टेज में 7 फरवरी से 19 फरवरी तक हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। 20 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच एक ही मैच होगा। पहले राउंड में 40 मैच होने हैं। 21 फरवरी से सुपर-8 राउंड शुरू हो जाएगा, जिसमें 12 मुकाबले होंगे। यहां 22 फरवरी, 26 फरवरी और 1 मार्च को 2-2 मैच होंगे। वहीं बाकी दिन 1 ही मैच होगा। मुकाबले शुरू होने की टाइमिंग सुबह 11.00, दोपहर 3.00 और शाम 7 बजे रहेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment