स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेटे हसन ईसाखिल को डेब्यू कैप पहनाते मोहम्मद नबी।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में 11 जनवरी को अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल ने इतिहास रच दिया। दोनों ने नोआखाली एक्सप्रेस की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टॉप-टियर टी-20 लीग में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली पहली पिता-बेटे की जोड़ी बने।
ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नबी और हसन ने चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 53 रन जोड़े। 19 साल के हसन ने ओपनिंग करते हुए 60 गेंदों पर 92 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, नबी ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए। हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नबी (दाएं) और बेटे हसन ने चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की।
नोआखाली ने ढाका को 41 रन से हराया नोआखाली एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। जवाब में ढाका कैपिटल्स की टीम 143 रन पर सिमट गई। नबी ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और दो विकेट अपने नाम किए।
हम सामान्य पिता-बेटे की तरह- हसन नबी और हसन मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ आए। यहां जब हसन से पूछा गया कि क्या उनके पिता सख्त हैं तो उन्होंने जवाब दिया, नहीं, नहीं। हम सामान्य पिता-बेटे की तरह है। हम दोस्त हैं।
हसन ने आगे कहा, मुझे 100 रन नहीं बना पाने का अफसोस नहीं है, क्योंकि मैं अपनी टीम को बड़ा स्कोर देना चाहता था। उन्होंने कहा, मैं अपने पिता की नकल नहीं करता, बल्कि अपने तरीके से खेलते हूं।
मैं बेटे के साथ खेलना चाहता था- नबी नबी ने कहा, मैं लंबे समय से अपने बेटे के साथ खेलना चाहता था। मैं उसे एक प्रो क्रिकेटर के रूप में तैयार किया हूं। उन्होंने कहा, मैं मैच से पहले हसन को बॉलर्स की रणनीति और परिस्थितियों के बारे में समझाया, जिससे हसन ने अच्छा प्रदर्शन किया।
—————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़े…
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगी:भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद विदाई

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी। पर्थ में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।