- Hindi News
- Career
- Aviva Baig Will Be The Daughter In Law Of The Vadra Family Check Aviva Baig Profile
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की अवीवा बेग से सगाई हो गई है। दोनों पिछले 7 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। अवीवा बेग का परिवार दिल्ली में रहता है और दोनों परिवार आपस में काफी करीबी हैं। हालांकि, अभी तक गांधी या वाड्रा परिवार से किसी ने भी सगाई की खबरों की पुष्टि नहीं की है।

रेहान वाड्रा की अवीवा बेग की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।
अवीवा ने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेहान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे अब उन्होंने तीन दिल वाले इमोजी के साथ अपने इंस्टाग्राम हाइलाइट्स में डाल दिया है।

अवीवा दिल्ली के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा और नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं। नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन पर भी काम किया है, जिससे दोनों परिवारों के रिश्ते और गहरे हुए। सालों से चला आ रहा दोनों परिवारों का यह संबंध अब रिश्तेदारी में बदलने जा रहा है।

अवीवा बेग फोटोग्राफर, क्रिएटिव प्रोड्यूसर और ब्रांड विजुअल आर्टिस्ट हैं।
PlusRymn में फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं अवीवा
अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है। वह PlusRymn में फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं। इसके अलावा, उन्होंने PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया है और Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न भी रही हैं।
अवीवा I-Parliament में प्रकाशित The Journal की एडिटर-इन-चीफ भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में इंटर्नशिप भी पूरी की है।

अवीवा अपने पेरेंट्स के साथ।
वह Atelier 11 की को-फाउंडर हैं। यह एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है, जो भारत भर में एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है।
आर्ट्स कम्युनिटी के बीच पहचान बना चुकी हैं
अवीवा ने अपनी फोटोग्राफी और विज़ुअल आर्ट वर्क को अलग-अलग एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया है। साल 2018 में K2 India एग्जीबिशन में पहली बार उन्होंने अपनी फोटोग्राफी और आर्ट वर्क India Design ID पेश किया। फिर 2019 The Quorum Club में The Illusory World आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया गया।
इसके बाद साल 2023 में India Art Fair’s Young Collector Programme और Method Gallery में उनकी फोटोग्राफी ‘You Cannot Miss This’ प्रदर्शित की गई। इन प्रदर्शनों में अवीवा की फोटोग्राफी और विजुअल आर्ट वर्क को नेशनल एंड आर्ट्स कम्युनिटी के बीच पहचान मिली है।
———————
ये खबर भी पढ़ें… अंतरिक्ष में जाने वाली पहली व्हीलचेयर यूजर बनीं मिशाइला बेन्थौस: स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण चल नहीं सकती, यूरोपियन स्पेस एजेंसी में कार्यरत, जानें प्रोफाइल

जर्मनी की इंजीनियर मिशाइला बेन्थौस (Michaela Benthaus) अंतरिक्ष में जाने वाली दुनिया की पहली व्हीलचेयर यूजर बन गईं। शनिवार, 20 दिसंबर को वे एयरोस्पेस कंपनी, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड मिशन (NS-37) के जरिए सबऑर्बिटल फ्लाइट पर रवाना हुईं और कार्मन लाइन (करीब 100 किमी ऊंचाई) पार करते हुए अंतरिक्ष तक पहुंचीं। ब्लू ओरिजिन, अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी है। पढ़ें पूरी खबर…