Australia series is a dress rehearsal for the T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल है ऑस्ट्रेलिया सीरीज: यहीं से ICC टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग-11 तैयार होगी, प्रेशर सिचुएशन की आदत भी पड़ेगी

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वनडे सीरीज हार के बाद टीम इंडिया 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। जहां टीम के पास हिसाब बराबर करने का मौका तो रहेगा ही, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम परखने का चांस भी रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया हमेशा ही दुनिया की टॉप-3 टीमों में शामिल रही, उनके खिलाफ उन्हीं के मैदान में खेलना क्रिकेट के सबसे मुश्किल अनुभवों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया के दर्शक और प्लेयर्स विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को हमेशा ही चैलेंज करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स किसी भी तरह की प्रेशर सिचुएशन में परफॉर्म करने के लिए तैयार भी हो जाते हैं।

स्टोरी में जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी क्यों है…

दोनों टीमें ICC खिताब की दावेदार

क्रिकेट टीमों के सामने अगला बड़ा चैलेंज ICC का टी-20 वर्ल्ड कप है। 2026 की फरवरी में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताब जीतने की बड़ी दावेदार हैं। टूर्नामेंट की मेजबान भारत और श्रीलंका हैं। श्रीलंका में तो लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे, लेकिन भारत में हाई स्कोरिंग मैच होंगे। जिसके लिए दोनों ही टीमों में बिग हिटर्स मौजूद हैं।

भारत ने जहां पिछले महीने ही टी-20 एशिया कप का खिताब जीता, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 2 ही मुकाबले गंवाए हैं। टीम ने इस दौरान 16 टी-20 जीते। होमग्राउंड पर तो कंगारू टीम ने 1 ही मैच गंवाया। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चैंपियन भारत ने भी 27 में से 24 टी-20 जीते हैं।

प्लेइंग-11 फाइनल करने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का पहला बड़ा टारगेट प्लेइंग-11 फाइनल करना है। पिछले एशिया कप में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर प्लेयर्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिला। हालांकि, हार्दिक पंड्या इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए।

अभिषेक शर्मा के साथ उप कप्तान शुभमन गिल ही ओपनिंग करते नजर आएंगे। हालांकि, एशिया कप में वे कंसिस्टेंटली परफॉर्म नहीं कर पाए। उन्होंने पिछले ओपनर संजू सैमसन की जगह ली, जो पिछले 15 महीने में ओपनिंग करते हुए 3 टी-20 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में अगर शुभमन परफॉर्म नहीं कर पाए तो उनकी जगह सैमसन को फिर ओपनिंग पोजिशन पर भी आजमाया जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और सैमसन मौजूद हैं। विकेटकीपर सैमसन एशिया कप में मिडिल ऑर्डर पोजिशन को अपना नहीं बना सके, अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी परफॉर्म नहीं कर पाए तो उनकी जगह रेगुलर फिनिशर जितेश शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है।

फिनिशर्स में टीम के पास शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी अवैलेबल हैं। रेड्डी को हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए रखा गया है, इसलिए उन्हें प्लेइंग-11 में भी मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह भी उपलब्ध हैं।

ऑलराउंडर्स का बैकअप तैयार करना

हार्दिक पंड्या इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हैं, लेकिन वे अनुभव और पिछली परफॉर्मेंस के दम पर वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा जरूर रहेंगे। टीम सीरीज में ऑलराउंडर्स का बैकअप तैयार करने पर भी ध्यान देगी। दुबे और अक्षर प्लेइंग-11 के बाकी 2 ऑलराउंडर्स हैं।

अक्षर के साथ स्क्वॉड में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं। वहीं दुबे के साथ रेड्डी को भी मौका मिला है। रेड्डी को ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल का अनुभव नहीं हैं, ऐसे में अगर वे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी अपनी दावेदारी ठोंक सकते हैं। इनके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी जरूरत पड़ने पर बॉलिंग कर सकते हैं।

प्रेशर सिचुएशन में खिलाड़ियों को परखना

ऑस्ट्रेलियन कंडीशन और ऑस्ट्रेलियन टीम दुनिया की किसी भी टीम को परखने के लिए बेस्ट रहते आई हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही परफॉर्म करने के बाद खुद को इंटरनेशनल स्टेज पर साबित किया।

टी-20 में भारत के पास बेहद युवा टीम है। स्क्वॉड के 4 ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में 4 से ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है। ऐसे में युवा प्लेयर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों और खिलाड़ियों के प्रेशर के सामने खुद को साबित करने का मौका रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के 6 प्लेयर्स करेंगे चैलेंज

ऑस्ट्रेलिया भी टी-20 सीरीज में अपने मजबूत प्लेयर्स को उतारने वाला है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क सीरीज नहीं खेलने वाले, लेकिन ट्रैविस हेड, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड जैसे अनुभवी खिलाड़ी भारत के सामने चुनौती पेश करेंगे। सभी को भारत के खिलाफ खेलने और परफॉर्म करने का अनुभव भी है।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टी-20 खेलेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टी-20 खेलना है। 29 अक्टूबर को कैनबेरा में पहला टी-20 और 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा टी-20 खेला जाएगा। फिर 2, 6 और 8 नवंबर को होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में सीरीज के बाकी 3 मैच खेले जाएंगे।

सीरीज के लिए भारत का टी-20 स्क्वॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment