Site icon Newsleak

Australia Ashes Test 2025 Squad; Steve Smith | Jake Weatherald | ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के लिए टीम घोषित की: स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, लाबुशेन की वापसी, सैम कोंस्टास बाहर

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली ऐशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 21 नवंबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा। उसके बाद पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी। इस टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है। लाबुशेन ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज नहीं खेली थी, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब फिर से टीम का हिस्सा हैं।

वहीं, जेक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया है। वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम में खेल सकते हैं और यह उनका टेस्ट डेब्यू भी हो सकता है। वेदराल्ड ने पिछली शेफील्ड शील्ड सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए श्रीलंका ए के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी।

स्मिथ करेंगे कप्तानी पहले टेस्ट मैच में चोटिल पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया ।तेज गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। इसके अलावा ब्रेंडन डॉगेट और शॉन एबट भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं।

स्टीव स्मिथ में पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ग्रीन की फिट होने पर प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह टीम में ऑलराउंडर्स ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन शामिल हैं। ग्रीन की फिटनेस और गेंदबाजी की क्षमता को अंतिम टेस्ट से पहले परखा जाएगा। सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि 14 में से 15 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड खेल रहे हैं और उनकी फार्म को देखा जाएगा।

कैमरन ग्रीन को उनकी फिटनेस और गेंदबाजी क्षमता के आधार पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

विराट कोहली से बहस करने वाले सैम कोंस्टास को टीम में जगह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली से उलझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास की छुट्टी हो गई है। साल 2024 में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान कोहली को उनके विवादास्पद धक्के के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशगने, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम PM मोदी से मिलेगी:स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचीं; दीप्ति बोलीं- उन्हें क्या गिफ्ट दें, जल्द तय करेंगे

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 3 दिन बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम मंगलवार की शाम PM मोदी के साथ डिनर करेगी। खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं।​​​​​’ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version