AUS vs SA in Women’s World Cup preview live update | विमेंस वर्ल्ड कप में AUS Vs SA: टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका कभी नहीं जीता; जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंच जाएगी

इंदौर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में कोई भी टीम नहीं हरा सकी है। टीम 6 मैच में 5 जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 5 जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाई विमेंस वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 8 मैच खेले गए हैं। सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ओवरऑल वनडे की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच 18 मुकाबले हुए हैं। इनमें 16 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहें हैं। जबकि एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है।

सदरलैंड टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर ऑस्ट्रेलिया के तेज बॉलर एनाबेल सदरलैंड ने इस विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर भारत के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उनके बाद टीम से सोफी मोलेनिक्स ने 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से नहीं खेल पाईं थीं। वे टीम की टॉप बैटर हैं। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हीली ने लगातार 2 शतक लगाए थे। टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में हीली 294 रन बना चुकी हैं।

लौरा वूलवॉर्ट साउथ अफ्रीका की टॉप बैटर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वूलवॉर्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 6 मैच में 3 फिफ्टी लगाई है। लौरा ने 86.81 की स्ट्राइक रेट 270 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर बैटर नादिन डी क्लर्क ने भी अहम मौकों पर रन बनाए हैं। वे 6 मैच में 165 रन बना चुकीं हैं। 84 रन बेस्ट स्कोर है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए हैं। बेस्ट 40 रन देकर 4 विकेट है। म्लाबा के अलावा मरीजन कैप भी 6 मैच खेलकर 6 विकेट ले चुकीं हैं।

पिच रिपोर्ट इंदौर की पिच फ्लैट है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, इसलिए यहां बड़े स्कोर भी बने हैं। अब तक इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें औसतन स्कोर 255 से 265 रन के बीच रहा है।

वेदर अपडेट शनिवार को इंदौर में बारिश हो सकती है। तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। नमी लगभग 78% और हवा की रफ्तार करीब 15 किमी/प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया- फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्रा, एलिसा पैरी, एनाबेल सदरलैंड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, सोफी मोलेनिक्स, मेगन शट।

साउथ अफ्रीका- लौरा वूलवॉर्ट (कप्तान), सुने लूस, तैजमिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शांगासे, एनरी डर्कसन, मरिजन कैप, क्लोए ट्रायोंन, आयाबोंगा खाका, कराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment