AUS Vs ENG Ashes Adelaide Test Update; Alex Carey | Usman Khawaja | IPL-ऑक्शन में 25 करोड़ में बिके ग्रीन शून्य पर आउट: एडिलेड टेस्ट में कैरी का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 326/8; आर्चर को 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क और नाथन लायन नाबाद लौटे।

विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शतक (106 रन) और उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक (82 रन) लगाया। वहीं, IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कैमरन ग्रीन शून्य पर आउट हुए। उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।

कैरी ने 106 रन बनाए इंग्लैंड ने पहले घंटे में ही ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए। जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदराल्ड को आउट किया। इसके बाद ब्रायडन कार्स ने ट्रैविस हेड को पवेलियन भेजा। इसके बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला।

लंच के बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की। आर्चर ने पहले लाबुशेन को 19 रन पर आउट किया। फिर कैमरन ग्रीन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। यहां से एलेक्स कैरी ने पारी संभाली। ख्वाजा 82 रन बनाए। वे 18 रन से शतक चूक गए। जबकि कैरी 106 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने 3 विकेट झटके। कार्स और विल जैक्स ने 2-2 विकेट लिए। जॉश टंग को एक विकेट मिला।

स्मिथ एडिलेड टेस्ट के प्लेइंग-11 से बाहर एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अचानक इस टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर हो गए। इसकी जानकारी टॉस के समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया था, जबकि इंग्लैंड ने दो दिन पहले अपनी टीम घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की घोषित टीम में स्मिथ का नाम शामिल था। टॉस के समय कमिंस ने बताया कि स्मिथ पिछले कुछ दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को जगह मिली।

मैच शुरू होने से पहले स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते स्टीव स्मिथ (दाएं कैप लगाए हुए)।

मैच शुरू होने से पहले स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते स्टीव स्मिथ (दाएं कैप लगाए हुए)।

खिलाड़ियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। इसके जरिए खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर दो आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हुई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment