Site icon Newsleak

Assistant Professor Recruitment: How will preparations be completed in just 41 days? Candidates are increasingly concerned, sending a letter to the Chief Minister, requesting an extension of the exam date. | असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की केवल 41 दिन में तैयारी कैसे: 574 पदों के लिए कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा, बढ़ी चिंता, सीएम को पत्र भेजकर एग्जाम डेट बढ़ाने की मांग – Ajmer News

कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों के लिए भर्ती की एग्जाम डेट बढ़ाने की मांग उठने लगी है। ये भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई है।

.

इस संबंध में एबीवीपी के जोधपुर महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और आयोग सचिव को पत्र भेजे गए है और कैंडिडेट्स के हित में परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की है।

पत्र में बताया कि पूर्व में विज्ञापन 13 दिसम्बर 2024 को निकाला गया और इसके लिए आवेदन 12 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक लिए गए। तब एग्जाम की डेट एक से 24 दिसम्बर 2025 तय की गई थी। इसमें कैंडिडेट्स के पास तैयारी के लिए करीब 11 महीने का समय था।

कैंडिडेट्स को तैयारी करने के लिए मिल रहे केवल 41 दिन

बाद में 18 अक्टूबर 2025 को यह भर्ती रद्द कर नई भर्ती निकाली गई , इसमें 20 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक आवेदन लिए। लेकिन एग्जाम डेट नहीं बदली। ऐसे में कैंडिडेट्स को तैयारी करने के लिए केवल 41 दिन ही मिल रहे हैं।

एबीवीपी के जोधपुर महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह की ओर से सीएम को भेजा गया पत्र।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की एग्जाम डेट बढ़ाने की मांग

महेन्द्र सिंह ने बताया- इनमें आवेदन करने वाले जनवरी और जून 2025 में नेट पास कर चुके कैंडिडेट्स भी हैं। इस परीक्षा में तीन पेपर होते है और इसमें न्यूनतम मार्क्स की बाध्यता भी कर दी है। ऐसे में तैयारी के लिए यह समय बहुत कम है। इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

बता दें कि आरपीएससी प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नए विज्ञापन में भी पदों की संख्या समान है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, 1 से 24 दिसंबर 2025 तक ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 31 दिसंबर 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही इन पदों के लिए प्रस्तावित एग्जाम डेट जारी कर दी गई थी।​​​​​​

पढें ये खबर भी….

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन विड्रॉ और करेक्शन का मौका:आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे; RPSC ने 574 पदों पर निकाली थी वैकेंसी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में करेक्शन व बिना योग्यता आवेदन करने पर फॉर्म विड्रो का मौका दिया है। ऑनलाइन संशोधन आज यानी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। पूरी खबर पढें

Source link

Exit mobile version