राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को और कृषि विभाग की विभिन्न भर्तियों की परीक्षा 12 से 17 और 28-29 अक्टूबर 2025 को आयोजित करने की घोषणा की है।
.
परीक्षा केंद्रों की जानकारी SSO पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर 2025 को RPSC वेबसाइट और SSO पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एक्जाम सेंटर पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
कृषि विभाग की सामान्य ज्ञान परीक्षा 12 अक्टूबर को दोपहर 3:00 से 3:40 बजे तक होगी। OMR शीट के पांचवें विकल्प के लिए 5 मिनट और सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है। देर होने पर एंट्री नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को रंगीन आधार कार्ड या अन्य मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर ID) लाना होगा, जिसमें हाल ही का स्पष्ट फोटो हो। एडमिट कार्ड पर भी स्पष्ट रंगीन फोटो चिपकानी होगी।
आयोग ने चेतावनी दी है कि अभ्यर्थी किसी दलाल या ठग के बहकावे में न आएं। अगर कोई रिश्वत मांगे या धोखा दे, तो इसकी शिकायत जांच एजेंसी या आयोग के कंट्रोल रूम में करें। अनुचित साधनों का उपयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक का जुर्माना और संपत्ति जब्त हो सकती है।