- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Asif Munir ; Pakistan Islamabad Blast; Mohsin Naqvi | Sri Lanka Team Security Update; PAK Vs SL| Shaheen Afridi
दुबई39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ICC ने स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने रावलपिंडी में 11 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 4 ओवर लेट डाले थे।
यह जुर्माना ICC के मैच रेफरी पैनल के अली नकवी ने लगाया। ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और आसिफ याकूब, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर राशिद रियाज की मौजूदगी में सजा तय हुई, जिसे पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने स्वीकार कर लिया, इसलिए सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार किसी भी टीम के हर ओवर पीछे रहने पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है।
PAK ने पहले वनडे को 6 रन से हराया पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 6 रन के अंतर से जीता था। इससे टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। मैच में 300 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 293/9 का स्कोर ही बना सकी।
पाकिस्तान से हारिस रऊफ ने 4 विकेट लिए। सलमान आगा ने 83 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली और हुसैन तलात ने 58 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान का स्कोर 299 तक पहुंचाया।
PCB ने त्रिकोणीय श्रृंखला का शेड्यूल बदला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के शेड्यूल में बदलाव किया। नए कार्यक्रम के अनुसार अब यह सीरीज 17 नवंबर से बजाय 18 नवंबर से शुरू होगी। इसका दूसरा मैच भी एक दिन बाद 20 नवंबर को खेला जाएगा।
इसके अलावा टूर्नामेंट के सभी मैच रावलपिंडी में आयोजित करने का फैसला भी किया गया है। PCB ने एक बयान में कहा- ‘कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला क्रिकेट (एसएलसी) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के साथ चर्चा के बाद लिया गया है।’
नकवी बोले- सेना प्रमुख मुनीर ने त्रिकोणीय श्रृंखला बचाई गृह मंत्रालय ने कहा पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दौरे को बचाने के लिए सीधे हस्तक्षेप किया। मोहसिन नकवी ने सीनेट को बताया कि जब श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने हमले के बाद खेलने से इनकार कर दिया तो फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने श्रीलंका के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत की व्यवस्था की। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देर रात कहा कि उनकी टीम का मौजूदा पाकिस्तान दौरा जारी रहेगा।
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बुधवार को श्रीलंका के हाई कमीशन रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) फ्रेड श्रीविरत्ने, टीम के मैनेजर और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया था।
8 खिलाड़ियों ने इंकार किया था, वापसी की तैयारी भी एक दिन पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ियों ने इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से खेलने से इंकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि श्रीलंका की टीम दौरे को बीच में छोड़कर स्वेदेश रवाना हो गई है। हालांकि, रातभर चले मान-मनौवल के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने कहा- ‘जो खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते हैं। वे वापस आए जाएं। हम उनके रिप्लेसमेंट भेज देंगे।’
इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ी में विस्फोट हुआ था।
——————————————————–