Newsleak

Asian Archery 2025 Medalist; India Compound Team | Dhaka News | एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय कंपाउंड टीम को 2 गोल्ड: पुरुष वर्ग में एक अंक से स्वर्ण चूके, सिल्वर से संतोष करना पड़ा

ढाका35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने ढाका में चल रही एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को 2 गोल्ड सहित 3 मेडल जीते। ये तीनों मेडल कंपाउंड कैटेगरी में आए।

पहले ज्योति सुरेखा, दीपशिखा और प्रितिका प्रदीप की भारतीय टीम ने महिला वर्ग के फाइनल में कोरिया को 236-234 से हराया। तीनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया की पार्क येरिन, ओ यूहयून और जुंगियून पार्क को मात दी।

फिर कंपाउंड मिश्रित टीम ने फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 153-151 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस टीम में अभिषेक वर्मा और दीपशिखा की जोड़ी शामिल रही। इससे भारत ने पांच पदक पक्के कर लिए हैं जबकि सात और पदकों की दौड़ में बना हुआ है।

गोल्ड मेडल के साथ भारतीय महिला कंपाउंड टीम।

कंपाउंड मेंस टीम एक अंक से गोल्ड चूकी, सिल्वर मिला कंपाउंड मेंस टीम फाइनल में भारतीय टीम एक अंक से गोल्ड मेडल चूक गई। इस फाइनल में भारत को कजाखस्तान ने 230-229 से हराया। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, साहिल राजेश जाधव और प्रथमेश फुगे थे जबकि कजाखस्तान टीम में दिलमुखामेत मुसा, बुनियोद मिर्जामेतोव और आंद्रेइ युतयुन शामिल थे।

पुरुष कंपाउंड टीम को सिल्वर मेडल मिला। (फोटो- AAI)

रिकर्व तीरंदाज ब्रॉन्ज के लिए प्लेऑफ में रिकर्व वर्ग में यशदीप भोगे और अंशिका कुमारी की नई मिक्स्ड जोड़ी ने बांग्लादेश को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन चीनी ताइपे से 0-6 से हार गए। अब उनका सामना ब्रॉन्ज मेडल के कड़े मुकाबले में कोरिया से होगा।

रिकर्व विमेंस में एक मेडल पक्का व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के लिए अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और संगीता तीनों ने रिकर्व महिला सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिससे कम से कम एक पदक पक्का हो गया है। पुरुषों में धीरज बोम्मादेवरा और राहुल रिकर्व सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि कंपाउंड महिला वर्ग में पृथिका प्रदीप और ज्योति सुरेखा वेन्नम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं।

—————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

लक्ष्य सेन जापान मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; सिंगापुर के जेसन तेह को हराया

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जापान मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और टूर्नामेंट के सातवें सीड लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-13, 21-11 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version