Site icon Newsleak

Apply online to become a Factory Inspector; RPSC has announced vacancies for 13 posts; January 12 is the last date. | फैक्ट्री इंस्पेक्टर के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू: RPSC ने 13 पदों पर निकाली थी वैकेंसी, 12 जनवरी लास्ट डेट – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग में निरीक्षक- कारखाना एवं बॉयलर्स के 12 तथा निरीक्षक- कारखाना (रसायन) के 1 पद पर भर्ती के लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं। लास्ट डेट 12 जनवरी है।

.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक

RPSC की ओर से जारी किया गया भर्ती विज्ञापन

Source link

Exit mobile version