Applications for recruitment to 3451 posts in Jharkhand begin today, selection without interview, salary more than 90 thousand. | सरकारी नौकरी: झारखंड में 3451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन, सैलरी 90 हजार से ज्यादा

  • Hindi News
  • Career
  • Applications For Recruitment To 3451 Posts In Jharkhand Begin Today, Selection Without Interview, Salary More Than 90 Thousand.

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 13- 14 जनवरी तक खुली रहेगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
इंटरमीडएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर 2,399
ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर – मैथ्स एंड साइंस 356
ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर – सोशल साइंस 352
ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर – लैंग्वेज 344
कुल पदों की संख्या 3451

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएड या बीएड की डिग्री
  • किसी भी दिव्यांग श्रेणी में एक साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा। या
  • सामुदायिक पुनर्वास में डिप्लोमा और स्पेशल एजुकेटर का छ: माह का डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • ईडब्ल्यूएस : अधिकतम 40 साल
  • ओबीसी : अधिकतम 42 साल
  • एससी, एसटी : अधिकतम 45 साल
  • महिला (सभी कैटेगरी के लिए) : अधिकतम 43 साल

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
  • एससी, एसटी, महिला : 50 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

  • इंटरमीडिएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
  • ग्रेजुएट ट्रेंड असिस्टेंट टीचर : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह

कैटेगरी वाइस कट ऑफ :

  • ईडब्ल्यूएस : 40%
  • एससी, एसटी, महिला : 32%
  • ओबीसी : 36.5%
  • आदिम जनजाति : 30%

एग्जाम पैटर्न :

इंटर ट्रेंड (क्लास 1 – 5वीं तक)

पेपर सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या मार्क्स ड्यूरेशन
पेपर – 1 मातृभाषा (हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत) 100 100 2 घंटे
पेपर – 2 राज्यवार भाषा 100 100 2 घंटे
पेपर – 3 जनरल नॉलेज, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी 100 100 3 घंटे
टोटल 300 300

ग्रेजुएट ट्रेंड (क्लास 6 – 8 तक)

पेपर सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या मार्क्स ड्यूरेशन
पेपर – 1 मातृभाषा (हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत) 100 100 2 घंटे
पेपर – 2 राज्य वार भाषा 100 100 2 घंटे
पेपर – 3 जनरल नॉलेज, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी 100 100 2 घंटे
पेपर – 4 ऑप्शनल सब्जेक्ट (साइंस, सोशल साइंस, लैंग्वेज) 180 180 3 घंटे
टोटल 480 480

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रिंसिपल सहित 55 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 55 साल, सैलरी 78 हजार से ज्यादा

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने प्रिंसिपल,पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के 50 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का मौका 10 जनवरी 2026 तक दिया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें

बॉम्बे हाईकोर्ट में 2381 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक

बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने स्टेनोग्राफर, क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment