Site icon Newsleak

Air Marshal Nagesh Kapoor becomes Vice Chief of Air Staff; National Sports Governance Act comes into effect on January 1 | करेंट अफेयर्स 2 जनवरी: एयर मार्शल नागेश कपूर ‘वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ’ बने; नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू हुआ

  • Hindi News
  • Career
  • Air Marshal Nagesh Kapoor Becomes Vice Chief Of Air Staff; National Sports Governance Act Comes Into Effect On January 1

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 1 जनवरी से लागू हुआ। एयर मार्शल नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने। DRDO ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू हुआ

देश में खेल प्रशासन से जुड़ा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट गुरुवार, 1 जनवरी से आंशिक तौर पर लागू हो गया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने उन प्रावधानों को लागू कर दिया है, जिनसे नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड (NSB) और नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल (NST) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट पिछले साल 18 अगस्त को अधिसूचित किया गया था

  • NSB में एक चेयरपर्सन और सदस्य होंगे, जिन्हें केंद्र सरकार नियुक्त करेगी, जिनके पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, स्पोर्ट्स गवर्नेस, स्पोर्ट्स लॉ और दूसरे संबंधित क्षेत्रों में खास जानकारी या प्रैक्टिकल अनुभव हो।
  • ये नियुक्तियां एक सर्च-कम-सिलेक्शन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर की जाएंगी।
  • नेशनल स्पोर्ट्स बिल को लाने की कवायद साल 1975 से हुई थी।

2. एयर मार्शल नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने

एयर मार्शल नागेश कपूर ने 1 जनवरी से एयर फोर्स के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद संभाला।

एयर मार्शल नागेश के पास 3,400 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है।

  • नागेश दिसंबर 1986 में वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशंड हुए थे।
  • उनके पास फाइटर और ट्रेनर विमानों को उड़ाने का अनुभव है।
  • इससे पहले वे साउथ वेस्टर्न एयर कमांड (SWAC) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
  • कपूर को इसी साल ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल मिला था।
  • वे नेशनल डिफेंस अकादमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के एलुमनाई हैं।

3. DRDO ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया

DRDO ने 31 दिसंबर को ओडिशा तट के पास प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस दौरान एक ही लॉन्चर से बैक टु बैक दो प्रलय मिसाइलें लॉन्च की गईं।

  • रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह परीक्षण सुबह करीब 10:30 बजे किया गया।
  • 7500 kmph की रफ्तार वाली ये मिसाइल 1000 किलो बारूद ले जा सकती है।
  • ये मिसाइल भारत के प्रमुख सेना कैंप फिरोजपुर, जैसलमेर, भुज से पाकिस्तान के 10 बड़े शहर जैसे लाहौर, फैसलाबाद, गुजरांवाला, रावलपिंडी तक निशाना लगा सकती है।
  • प्रलय शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है और पूरी तरह स्वदेशी है।

4. इंडियन आर्मी और UAE ने जॉइंट एक्सरसाइज की

भारत और UAE के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन-II’ का समापन हुआ। ये सैन्य अभ्यास 18 से 30 दिसंबर तक अबू धाबी में आयोजित हुआ।

ये भारत और UAE के बीच पहला द्विपक्षीय सेना अभ्यास का दूसरा संस्करण था, जिसका सफल समापन अबू धाबी के अल-हमरा ट्रेनिंग सिटी में हुआ।

  • डेजर्ट साइक्लोन II अभ्यास के दौरान क्लासरूम और मैदान दोनों लेवल पर सैनिकों को ट्रेनिंग दी गई।
  • इस अभ्यास में सैनिकों ने बुनियादी तकनीक, इमारतों में तलाशी और सफाई, घायल सैनिकों को सुरक्षित निकालने जैसे अभ्यास किए।
  • इस सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी तालमेल, भरोसा और संयुक्त अभियान क्षमता को मजबूत करना था।
  • अभ्यास के दौरान खास तौर पर शहरी इलाकों में होने वाले ऑपरेशन और संयुक्त राष्ट्र के तहत शांति अभियानों पर ध्यान दिया गया।
  • इस अभ्यास में भारतीय सेना के 45 जवान, मुख्य रूप से मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट से शामिल हुआ।
  • वहीं, UAE थल सेना की 53 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन ने हिस्सा लिया।

निधन (DEATH)

5. एक्टर इसिया व्हिटलॉक जूनियर का निधन

31 दिसंबर को एक्टर इसिया व्हिटलॉक का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने HBO की सीरीज ‘द वायर एंड वीप और डायरेक्टर स्पाइक ली के साथ 5 फिल्मों में लगातार काम किया था।

व्हिटलॉक ने सीरीज ‘वीप’ में कॉमिक रोल निभाया था।

  • व्हिटलॉक ने द वायर के 5 सीजन में डेविस के किरदार के तौर पर मशहूर थे।
  • वे अपनी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे। उनके कुछ मीम्स भी काफी वायरल रहे हैं।
  • व्हिटलॉक ने अपने फिल्मी करियर में 125 से ज्यादा ऑन-स्क्रीन भूमिकाएं निभाईं।
  • उन्होंने ब्लैकक्कलैंसमैन, डा 5 ब्लड्स, शी हेट मी और ची-राक जैसी चर्चित फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

  • 2014 में मशहूर गीतकार गुलजार को दादासाहेब फालके पुरस्कार दिया गया था।
  • 2013 में फ्रांस की सीनेट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दी थी।
  • 2010 में भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 58-24 से हराकर पहला कबड्डी विश्व कप जीता था।
  • 1998 में गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे।
  • 1981 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया पहली बार अंतरिक्ष में भेजा गया था।

—————————–

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें….

करेंट अफेयर्स 1 जनवरी:काम्या कार्तिकेयन साउथ पोल पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला; रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपए की डील की

रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपए के रक्षा समझौते की डील की। काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल पर जाकर इतिहास रचा। भारतीय महिला टीम पांचवीं बार T-20 सीरीज जीती। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version