Ahmedabad T20 World Cup 2026 Final Location; BCCI | ICC Venue List | अहमदाबाद में खेला जा सकता है टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल: पाकिस्तान पहुंचा तो न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला होगा, जल्द जारी होगा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर खिताब जीता था। - Dainik Bhaskar

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को संभावित वेन्यू की सूची सौंपी है, जिसमें फाइनल के लिए यह स्टेडियम शामिल है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। फाइनल के अलावा, सेमीफाइनल और अन्य महत्वपूर्ण मैचों के लिए भी विभिन्न शहरों के मैदानों को चुना गया है। BCCI की सूची में फाइनल के लिए अहमदाबाद को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन अंतिम फैसला ICC को लेना है।

वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाता है, तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला (कोलंबो) एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI और PCB के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी, बल्कि अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। BCCI ने अपना प्रस्तावित शेड्यूल ICC को भेज दिया है। वहीं, शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मैच 28 सितंबर 2025 को एशिया कप में ही हुआ था। तब भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीता था।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मैच 28 सितंबर 2025 को एशिया कप में ही हुआ था। तब भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीता था।

भारत के 5 वेन्यू शॉर्टलिस्ट हुए BCCI ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में तीन स्टेडियमों को भी मैचों की मेजबानी के लिए चुना जाएगा, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे कौन से वेन्यू होंगे। यह भी तय नहीं हुआ है कि बेंगलुरु और लखनऊ को मेजबान स्थलों में शामिल किया जाएगा या नहीं, क्योंकि इस बार भारत श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

BCCI पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि जिन वेन्यू पर ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे, उन्हें मेंस के टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा। महिला वर्ल्ड कप के मैच गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई में खेले गए थे।

शेड्यूल फाइनल होना बाकी ICC ने फिलहाल सभी टीमों को संभावित तारीखें ही भेजी हैं। फाइनल शेड्यूल तय होना बाकी है। टूर्नामेंट में 2024 की तरह ही 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे।

5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी। जहां 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।

भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment