स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। हरारे में शुक्रवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम 125 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
सिकंदर रजा टॉप स्कोरर रहे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। डायन मायर्स 6 और विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर 3 ही रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सिकंदर रजा एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरते रहे। ब्रायन बेनेट 16, रायन बर्ल 10 और टोनी मुन्योंगा 19 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद कप्तान रजा 37 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रैड एवंस ने आखिर में टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश की। वे 12 रन बनाकर आउट हुए और टीम 125 रन बनाकर सिमट गई।

सिकंदर रजा ने 37 रन बनाए।
राशिद को 3 विकेट अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने 3 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। अब्दोल्लाह अहमदजई और मुजीब उर रहमान को 2-2 विकेट मिले। फरीद अहमद और मोहम्मद नबी के हाथ 1-1 सफलता लगी।
जादरान ने फिफ्टी लगाकर जिताया 126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सेदिकुल्लाह अटल 8 ही रन बना सके। दारविश रसूल ने 17 रन बनाए और इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया।
आखिर में ओमरजई ने 13 गेंद पर 25 रन बनाकर जादरान के साथ जिम्बाब्वे को जीत दिला दी। जादरान 51 गेंद पर 57 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने 2 और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1 विकेट लिया।

ओपनर इब्राहिम जादरान ने 57 रन बनाए।
2 नवंबर को तीसरा टी-20 अफगानिस्तान ने सीरीज का पहला टी-20 मैच 53 रन से जीता था। अब दूसरा मैच जीतकर टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को हरारे में ही खेला जाएगा। दोनों के बीच इकलौता टेस्ट जिम्बाब्वे ने पारी और 73 रन से जीता था।