Newsleak

Afghanistan-beat-zimbabwe-by-53-runs-takes-1-0-lead-in-t20-series | अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को टी-20 में 53 रन से हराया: अफगानिस्तान की 1-0 बढ़त; जादरान-गुरबाज की 76 रन की साझेदारी, मुजीब के 4 विकेट

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जीब उर रहमान ने अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

जीब उर रहमान ने अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।

हरारे स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 127 रन पर सिमट गई।

जादरान और गुरबाज की 76 रन की साझेदारीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज (39) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। अंत में शाहिदुल्लाह कमाल ने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया।

जादरान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। अब तक खेले गए 56 मैचों में उनके नाम 28.82 की औसत से 1,441 रन दर्ज हैं, जिसमें 72* रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।

जादरान और गुरबाज के बीच 76 रन की साझेदारी हुई।

गुरबाज अफगानिस्तान के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेगुरबाज ने 25 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान (1,923 रन) को पीछे छोड़ दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने अब तक 78 टी-20 मैचों में 25.11 की औसत और 132.99 की स्ट्राइक रेट से 1,959 रन बनाए हैं। अफगान टीम के लिए उनसे ज्यादा रन सिर्फ मोहम्मद नबी (2,861) और मोहम्मद शहजाद (2,605) ने बनाए हैं।

कप्तान सिकंदर रजा ने झटके तीन विकेट

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी ने 41 रन देकर 2 विकेट झटके।

जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई; शुरुआती पांच ओवर में गिरे पांच विकेट186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती पांच ओवरों में ही उनका स्कोर 30/5 हो गया। टीम अंततः 127 रन पर ढेर हो गई। निचले क्रम के बल्लेबाज टिनोटेंडा मापोसा (32) सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। शुरुआती पांच बल्लेबाजों में से तीन बिना खाता खोले और एक केवल 1 रन पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट (24) ने 15 गेंदों में एक छक्का और तीन चौके लगाए। हालांकि, ब्रैड इवांस (24) और मापोसा की कोशिशों के बावजूद टीम जीत से दूर रह गई। दोनों ही मुजीब उर रहमान (4/20) का शिकार बने।

मुजीब और उमरजई की धारदार गेंदबाजीमुजीब उर रहमान ने अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके नाम अब 56 मैचों में 73 विकेट हो गए हैं। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और 7.20 की इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाजी की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version