- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Abhishek Sharma; India Vs Australia 1st T20 LIVE Score Update; Shubman Gill Suryakumar Yadav | IND VS AUS Playing 11
कैनबरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिडनी में रोहित-कोहली शो देखने के बाद क्रिकेट फैंस की नजरें कैनबरा टी-20 पर टिकी हैं। यहां के मनुका ओवल स्टेडियम में आज वर्ल्ड चैंपियन भारत का सामना नंबर-2 रैंक ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला दोपहर 2.15 बजे से शुरू होगा। टॉस 1.45 बजे होना है।
टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप जीतने के बाद पहला टी-20 खेलने वाली है। सूर्यकुमार यादव ही भारत की कमान संभालेंगे। वहीं मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

मिशन 2026 वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया टीम इंडिया इस सीरीज से अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू करेगी। सूर्यकुमार यादव पिछले 1 साल से टी-20 कप्तानी कर रहे हैं। उन पर टाइटल डिफेंड करने की जिम्मेदारी है। सूर्या ने मंगलवार को कहा, ‘यह वर्ल्ड कप की तैयारी है, लेकिन सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। उम्मीद है कि हमारे लिए यह सीरीज अच्छी साबित हो।’
कैनबरा में इकलौता टी-20 जीता कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 2020 में इकलौता टी-20 खेला, जिसमें भारत को 11 रन के करीबी अंतर से जीत मिली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2 प्लस मैचों की एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। टीम ने यहां 2016 और 2020 में 2 सीरीज जीतीं, वहीं 2 सीरीज ड्रॉ खेलीं।
ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 टी-20 खेले गए, 20 में भारत और महज 11 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 12 टी-20 हुए। 7 में भारत और 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

2 फैक्ट
- सूर्यकुमार यादव पिछले 14 टी-20 मैचों से अर्धशतक नहीं बना सके हैं।
- 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौर पर भारत इकलौता टी-20 हार गया था। उसके बाद से टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई।
बुमराह रेस्ट के बाद लौट रहे, कप्तान बोले- उनके ओवर अहम भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। उन्हें वनडे सीरीज से ब्रेक दिया गया था। बुमराह की वापसी पर कप्तान सूर्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक खेल शैली के सामने बुमराह का होना हमेशा से टीम के लिए फायदेमंद रहा है। आपने एशिया कप में देखा होगा कि उन्होंने (बुमराह) पावरप्ले में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी ली थी, हमारे लिए यह अच्छी बात है।
बुमराह ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल दुबई में 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। भारत ने उस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर एशिया कप टाइटल जीता था। बुमराह ने उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेले। वे अब करीब 2 सप्ताह बाद वापसी कर रहे हैं।

प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह।
वेदर एंड पिच रिपोर्ट
कैनबरा में कड़ाके की ठंड, बारिश के आसार कैनबरा में मंगलवार को पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में आज भी कड़ाके की ठंड होगी। यहां दिन में बारिश के आसार हैं। हालांकि, शाम को मौसम साफ रहेगा। बारिश से ठंड बढ़ सकती है। इसका असर मैच में भी दिखेगा।
लो-स्कोरिंग मैच होगा, स्पिनर्स को मदद मिलेगी कैनबरा का मैदान बड़ा है। यहां लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लो-स्कोरिंग कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है। पिछले 4 मैचों में पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं।
टॉप प्लेयर्स


टीम अपडेट्स
- भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम कॉम्बिनेशन के सवाल पर कहा- ‘टीम कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं है, क्योंकि पिछली बार जब हम साउथ अफ्रीका गए थे, तो हम एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनर्स के साथ खेले थे। यहां की परिस्थितियां भी वैसी ही हैं।’
- सूर्यकुमार ने नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर कहा- ‘मुझे लगता है कि वे ठीक हैं। कल उन्होंने थोड़ी दौड़ लगाई और नेट्स में बल्लेबाजी भी की। आज वे ब्रेक लेना चाहते थे, क्योंकि आज की प्रैक्टिस ऑप्शनल थी।
पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, शॉन एबॉट/जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
कहां देख सकते हैं ? भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है। आप दैनिक भास्कर ऐप पर सभी मैचों के लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स की खबरें भी फॉलो कर सकते हैं।
————————————————