- Hindi News
- Career
- Australia Bans Social Media For Children; India Rejoins UN Peacebuilding Commission; Vikrant Becomes Film Personality Of The Year
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे। अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची का निधन हुआ। इसके अलावा थल सेना प्रमुख ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया।
पढ़िए कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…
नेशनल (NATIONAL)
1. दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन के प्रमोशन की सिफारिश की। वे ऑल इंडिया सीनयॉरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं और दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं।
जस्टिस मनमोहन 9 नवंबर, 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने और 29 सितंबर, 2024 को चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए।
- सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पदों में से 2 पद अभी खाली हैं।
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के कार्यकाल की यह पहली कॉलेजियम बैठक थी।
- कॉलेजियम में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एएस ओका बतौर सदस्य शामिल हैं।
- जस्टिस मनमोहन की पैदाइश 17 दिसंबर, 1962 को दिल्ली की है।
- वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और दिल्ली के उपराज्यपाल रहे जगमोहन मल्होत्रा के बेटे हैं।
- जस्टिस मनमोहन ने हिंदू कॉलेज से इतिहास में BA (ऑनर्स) की डिग्री ली है।
- इसके बाद उन्होंने 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ सेंटर से LLB किया है।
- करियर की शुरुआत में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की।
- इस दौरान उन्होंने सिविल, क्रिमिनल, टैक्सेशन, ट्रेडमार्क जैसे विषयों से जुड़े मुकदमों में पैरवी की।
- उन्होंने दाभोल पावर कंपनी, हैदराबाद निजाम ज्वेलरी ट्रस्ट, क्लैरिजेस होटल विवाद, गुजरात अंबुजा सीमेंट के सेल्स टैक्स मामले और फतेहपुर सीकरी अतिक्रमण मामले जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों में पैरवी की।
- जस्टिस मनमोहन को मार्च, 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया और दिसंबर, 2009 में प्रमोशन करके परमानेंट जज बनाया गया।
- वे 9 नवंबर, 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस और 29 सितंबर, 2024 को चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए थे।
- हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को चुनने के लिए एक तय प्रक्रिया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम कहते हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज शामिल होते हैं।
- केंद्र इसकी सिफारिशों को स्वीकार करते हुए नए CJI और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति करता है।
- परंपरा के तहत सुप्रीम कोर्ट में अनुभव के आधार पर सबसे सीनियर जज ही चीफ जस्टिस बनते हैं।
- यह प्रक्रिया एक ज्ञापन के तहत होती है, जिसे MoP यानी ‘मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर फॉर द अपॉइंटमेंट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेज’ कहते हैं।
- साल 1999 में पहली बार MoP तैयार हुआ।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
2. संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग में भारत पुनः सदस्य बना: 28 नवंबर को भारत को 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है। आयोग में भारत का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। भारत लगातार 19 साल से इस आयोग का सदस्य है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन (@IndiaUNNewYork) ने 28 नवंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत को 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) के लिए फिर से चुना गया है।
- संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) की स्थापना 2005 में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद ने की थी। तब से भारत इसका सदस्य है।
- PBC एक सलाहकार निकाय है, जो युद्ध से प्रभावित देशों में शांति के प्रयास का काम करता है।
- PBC में 31 सदस्य देश हैं जो संयुक्त राष्ट्र महासभा, सुरक्षा परिषद और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद से चुने जाते हैं।
- इन देशों में कुछ वित्तीय और सैन्य योगदान देने वाले देश भी शामिल हैं।
- सर्जियो फ्रैंका डेनेस (ब्राजील) PBC के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
3. ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया बैन का बिल पास हुआ : ऑस्ट्रेलिया ने 28 नवंबर को ‘ऑनलाइन सुरक्षा संशोधन (सोशल मीडिया मिनिमम एज) विधेयक 2024’ पारित किया। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लॉग-इन करने पर सख्त बैन लगा दिया है। यह कानून बुधवार 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन और फिर गुरुवार को सीनेट में दो दलों के समर्थन के साथ पारित हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज 25 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया संसद में ऑनलाइन सुरक्षा संशोधन विधेयक पर बोलते हुए।
- ऑस्ट्रेलिया, बच्चों के सोशल मीडिया यूज पर बैन लगाने वाले बिल को पारित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- बिल के मुताबिक, अगर एक्स, टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म बच्चों को अकाउंट रखने से रोकने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर 275 करोड़ रुपए (32.5 मिलियन डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
- इसमें माता-पिता की सहमति से अकाउंट बनाने या पहले से मौजूद अकाउंट के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी।
- कानून बनने के बाद, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास बैन को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का वक्त होगा।
एग्रीमेंट (AGREEMENT)
4. भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे : 28 नवंबर को भारत और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालयों ने इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम के डिजाइन और विकास पर सहयोग से जुड़े समझौते पर साइन किए।
भारत की तरफ से यह समझौता नेवल सिस्टम के जॉइंट सेक्रेटरी राजीव प्रकाश ने किया। वहीं, यूके डिफेंस मिनिस्ट्री के एडमायरल स्टीव मैकार्थी ने ब्रिटेन सरकार की तरफ से एग्रीमेंट पर साइन किए।
- प्रोपल्शन सिस्टम रॉकेट या मिसाइल को लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
- यह समझौता इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन पावर की साझेदारी की तीसरी बैठक में किया गया।
- समझौते के तहत भविष्य में इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन पावर के डिजाइन, मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोडक्शन में दोनों देश एक-दूसरे की मदद करेंगे।
अवॉर्ड (AWARD)
5. विक्रांत मैसी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द इयर पुरस्कार : 28 नवंबर 2024 को गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव नौ दिनों तक चला। समापन में ‘ड्राई सीजन’ फिल्म दिखाई गई, जिसे चेक फिल्म प्रोड्रयूसर बोहदान स्लैमा ने डायरेक्ट किया था।
55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में विक्रांत मैसी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार ‘टॉक्सिक’ को मिला। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ज्यूरी प्रेसिडेंट आशुतोष गोवारिकर ने यह पुरस्कार दिया।
- बेस्ट डायरेक्टर का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड, रोमानियाई लेखक और डायरेक्टर बोगदान मुरेसानु को उनकी फिल्म ‘द न्यू इयर दैट नेवर केम’ के लिए दिया गया।
- एक्टर क्लेमेंट फेवौ को फ्रांसीसी फिल्म ‘होली काउ’ में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड दिया गया।
- बेस्ट एक्टर (फीमेल) के लिए अभिनेत्री वेस्टा माटुलिते और इवा रुपेइकाइटे को फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए संयुक्त रूप से सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड दिया गया।
- फ्रांसीसी फिल्म निर्माता लुईस कौरवोइसियर को फिल्म ‘होली काऊ’ के लिए विशेष ज्यूरी अवॉर्ड मिला।
- अमेरिकी डेब्यू डायरेक्टर सारा फ्रीडलैंड की ड्रामा फिल्म ‘फेमिलियर टच’ ने बेस्ट पहली फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता।
- मराठी फिल्म घराट गणपति के डायरेक्टर नवज्योत बांदीवाडेकर को भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला।
- ICFT-यूनेस्को गांधी पुरस्कार लेवन अकिन की फिल्म ‘क्रॉसिंग’ को दिया गया।
- ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता फिलिप नोयस को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला।
- बेस्ट वेब सीरीज (OTT) का अवॉर्ड ‘लैम्पन’’ (सोनी लिव) को मिला।
- 55वें फिल्म फेस्टिवल में ऑस्ट्रेलिया को ‘कंट्री ऑफ फोकस (Country of Focus)’ के बतौर नामित किया गया।
- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में हुई।
- IFFI एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है।
- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार की संस्था ‘एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा’ के सहयोग से किया जाता है।
निधन (DEATH)
6. आर्थिक इतिहासकार अमिय कुमार बागची का निधन हुआ : प्रोफेसर अमिय कुमार बागची का 28 नवंबर की शाम को निधन हो गया। वे उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों में से एक थे।
बागची ने प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता से ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया।
- मास्टर्स के बाद वे पश्चिम बंगाल सरकार की स्कॉलरशिप पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए, जहां अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई की और जीसस कॉलेज में फेलोशिप लेकर इकोनॉमिक्स और पॉलिटी पढ़ानी शुरू की।
- बागची ने एक गणितीय अर्थशास्त्री के बतौर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पीएचडी की थीसिस लिखने के दौरान उन्होंने अपने एक गाइड की सलाह पर आर्थिक इतिहास का रुख किया।
- वे पारंपरिक तौर पर आर्थिक इतिहासकार नहीं थे; बल्कि ऐतिहासिक आंकड़ों पर काम करने वाले एक मैक्रोइकोनॉमिस्ट थे।
- बागची ने 1969 में जीसस कॉलेज से इस्तीफा देकर प्रेसीडेंसी कॉलेज में पढ़ाना शुरू कर दिया।
- उन्होंने प्रोफेसर नपस मजूमदार के साथ आर्थिक अध्ययन केंद्र शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- बागची ने 2002 में इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज, कोलकाता की स्थापना की।
डिफेंस (DEFENCE)
7. आर्मी चीफ ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया :आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 29 नवंबर को इंडियन आर्मी के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया। इससे आर्मी के ऑफिसर्स की ट्रेनिंग में मदद मिलेगी।
ये ऐप 2024 के लिए इंडियन आर्मी की थीम ‘प्रौद्योगिकी समावेशन का वर्ष’ यानी इयर ऑफ टेक्नोलॉजी एब्जॉर्बशन’ के तहत शुरू की गई है।
- एकलव्य ऐप को ‘भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लीकेशन एंड जियोइन्फॉर्मेटिक्स (BISAG-N), गांधीनगर’ के जरिए बिना किसी लागत के डेवेलप किया गया है।
- यह प्लेटफॉर्म आर्मी डेटा नेटवर्क पर आधारित है।
- इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनी ऑफिसर्स एक साथ कई पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इस प्लेटफॉर्म पर इंडियन आर्मी के कैटेगरी ‘A’ के 17 प्रशिक्षण संस्थान कुल 96 पाठ्यक्रम शामिल कर चुके हैं।
- एकलव्य प्लेटफॉर्म पर तीन कैटेगरी के पाठ्यक्रम होस्ट किए गए हैं। पहली कैटेगरी है- ‘प्री-कोर्स प्रिपरेटरी कैप्सूल्स’, जिसमें विभिन्न कैटेगरी ‘A’ प्रशिक्षण संस्थानों के सभी ऑफलाइन फिजिकल कोर्सेज के लिए स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है।
- दूसरी कैटेगरी में ‘अपॉइंटमेंट या विशिष्ट कार्य से जुड़े पाठ्यक्रम’ हैं। ऑफिसर्स को किसी पद पर तैनात होने पर ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (OJT) के दौरान इन्हें सीखना पड़ता है।
- तीसरी कैटेगरी का नाम ‘प्रोफेशनल डेवलपमेंट सूट’ है, जिसमें स्ट्रेटजी, ऑपरेशनल आर्ट, लीडरशिप, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, फाइनेंस, आर्ट ऑफ रीडिंग, पॉवर राइटिंग और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी आदि से जुड़े पाठ्यक्रम शामिल हैं।
- एकलव्य में विभिन्न जर्नल्स, रीसर्च पेपर्स और आर्टिकल्स आदि एक ही विंडो के तहत अपलोड किए जाएंगे।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
29 नवंबर का इतिहास : 1989 में आज ही के दिन भारत के तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। 24 जून, 1989 को लोकसभा में बोफोर्स तोप घोटाले पर विपक्ष ने सवाल उठाया। उस समय 514 सीटों वाली लोकसभा में विपक्ष के सिर्फ 110 सांसद ही थे। कांग्रेस के पास 404 सांसद थे। मामला 1,437 करोड़ रुपए के बोफोर्स घोटाले का था, जिसमें स्वीडिश कंपनी ‘AB बोफोर्स’ से 400 हॉविट्जर तोपों का सौदा हुआ था। 1987 में स्वीडिश रेडियो ने 1986 की बोफोर्स डील में भ्रष्टाचार और दलाली का खुलासा किया था। आरोप था कि ‘AB बोफोर्स’ ने सौदे के लिए भारतीय नेताओं और रक्षा मंत्रालय को 60 करोड़ रुपए की घूस दी। नवंबर में ही आम चुनाव हुए। उस समय 5 पार्टियों ने मिलकर नेशनल फ्रंट बनाया, जिसके नेता थे वीपी सिंह। नतीजे आए और कांग्रेस सिर्फ 193 सीटें ही जीत सकी। नेशनल फ्रंट को भी बहुमत नहीं मिला। बाद में भाजपा और लेफ्ट पार्टियों ने वीपी सिंह को समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया। 29 नवंबर 1989 को राजीव गांधी ने पद से इस्तीफा दे दिया। वीपी सिंह 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक प्रधानमंत्री रहे थे।
राजीव गांधी को डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है।
- 1516 में फ्रांस और स्विट्जरलैंड ने फ्रेईबर्ग के शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- 1775 में सर जेम्स जे. ने अदृश्य स्याही की खोज की।
- 1916 में अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की।
- 1944 में अल्बानिया को नाजी कब्जे से छुड़ाया गया।
- 1970 में हरियाणा 100% ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य बना।
- 1999 – महाराष्ट्र के नारायण गांव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला।
- 2008 में भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम ने पांचवी महिला AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीती।
- 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा दिया।
- 2015 में अमेरिकी समाजशास्त्री और शिक्षाविद ओटो न्यूमैन का निधन हुआ था।
पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…
1. करेंट अफेयर्स 28 नवंबर : हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के CM बने; PM मोदी करेंगे महाकुंभ की शुरुआत; K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग
केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्धाभ्यास। ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर। वहीं, दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 विश्व कैडेट्स शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीता। पढ़ें पूरी खबर…
2. करेंट अफेयर्स 27 नवंबर : ‘डॉ. जयतीर्थ जोशी’ ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख; ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ कैंपेन की शुरुआत हुई; ‘RRTS कनेक्ट’ एप लॉन्च हुआ
दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल डायबिटीज से होती हैं 4,82,000 से अधिक मौत। बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बॉलर बने। बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान। पढ़ें पूरी खबर…