ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-16 में पहुंचीं 4 अमेरिकी महिलाएं:कीज-अनिसिमोवा जीते ; 25 सेटों से जीत रहे सिनर को हार मिली


मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टूर्नामेंट के दूसरे सीड और इटली के स्टार खिलाड़ी यानिक सिनर का लगातार सेट जीतने का सिलसिला टूट गया है। वर्ल्ड रैंकिंग में 85वें नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी इलियट स्पिजरी ने शानदार खेल दिखाते हुए सिनर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया। इससे पहले सिनर ने टूर्नामेंट के पिछले राउंड्स तक लगातार 25 सेट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज की आसान जीत
महिला सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। कीज ने अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन गेम के दम पर यह मुकाबला महज दो सेटों में खत्म कर दिया। अब चौथे दौर में उनका मुकाबला अपनी ही हमवतन और दोस्त जेसिका पेगुला से होगा। दोस्त और पॉडकास्ट पार्टनर के बीच होगा मुकाबला
मैडिसन कीज और छठी सीड जेसिका पेगुला कोर्ट के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों मिलकर एक टेनिस पॉडकास्ट भी चलाते हैं। कीज ने जीत के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैच से पहले उन्हें एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना है, लेकिन कोर्ट पर यह दोस्ती किनारे रहेगी। गर्मी पर बात करते हुए फ्लोरिडा की रहने वाली कीज ने कहा कि उन्हें इस तापमान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। अमांडा अनिसिमोवा भी अंतिम-16 में पहुंचीं
एक अन्य मुकाबले में चौथी सीड अमांडा अनिसिमोवा ने हमवतन पेटन स्टर्न्स को 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अंतिम-16 में चार अमेरिकी महिलाओं ने जगह बना ली है,जो अमेरिकी टेनिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अनिसिमोवा ने पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया:ईशान को कप्तान ने गले से लगाया, सूर्या की 23 इनिंग बाद फिफ्टी; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। पूरी खबर

Source link

Leave a Comment