SA20 2026 Joburg super kings qualify playoffs beat paarl royals

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डु प्लॉय ने 27 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। - Dainik Bhaskar

डु प्लॉय ने 27 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

SA-20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने पार्ल रॉयल्स को 45 रन से हराकर (बोनस प्वाइंट सहित) प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला सोमवार शाम बोलैंड पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए JSK ने 6 विकेट पर 166 रन बनाए, जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 18.1 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई।

डु प्लॉय ने दबाव में बदला मैच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए करो या मरो जैसा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत साधारण रही, लेकिन अंतिम ओवरों में डु प्लॉय ने मैच का रुख पलट दिया।

उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। आखिरी दो ओवरों में 32 रन जुड़े, जिससे स्कोर 166 तक पहुंच सका। चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह अंतिम समय में टीम में शामिल किए गए डु प्लॉय ने वकार सलामखेल के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया।

मिडिल ऑर्डर को नहीं मिली रफ्तार इससे पहले नील टिमर्स ने 39 गेंदों में 37 रन बनाए। माइकल पेपर और मैथ्यू डी विलियर्स ने 23-23 गेंदों में 27-27 रन जोड़े, लेकिन रन गति अपेक्षित नहीं रही। पार्ल रॉयल्स की ओर से वकार सलामखेल ने 2 विकेट झटके।

स्पिन जोड़ी ने तोड़ा पार्ल रॉयल्स का दम 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। कप्तान डेविड मिलर चोट के कारण नहीं खेले, जिससे बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ा। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 25 गेंदों में 32 रन और डैन लॉरेंस ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन टीम संभल नहीं सकी।

JSK की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन और इमरान ताहिर की स्पिन जोड़ी ने मैच एकतरफा कर दिया। दोनों ने 7 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट लिए। सुब्रायन ने 14 रन देकर 3 विकेट, जबकि ताहिर ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

JSK की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

JSK की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल का समीकरण ग्रुप स्टेज के बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप 28 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। वह बुधवार को किंग्समीड में होने वाले क्वालिफायर-1 में प्रिटोरिया कैपिटल्स (24 अंक) से भिड़ेगी। वहीं, पार्ल रॉयल्स (24 अंक) और जॉबर्ग सुपर किंग्स (22 अंक) के बीच गुरुवार को सेंट्यूरियन में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलियन ओपन में तेरेजा वैलेंटोवा ने उलटफेर किया:ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 खिलाड़ी माया जॉइंट को हराया; डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज दूसरे राउंड में

ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी माया जॉइंट को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड रैंकिंग 31 की जॉइंट को चेक गणराज्य की 18 साल की खिलाड़ी तेरेजा वैलेंटोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वैलेंटोवा की वर्ल्ड रैंकिंग 54 है। वहीं, विमेंस सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज ने भी जीत के साथ शुरुआत की है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment