हरियाणा के पहलवान आज से PWL में दिखाएंगे दांव:एशियन चैंपियन अंतिम पंघाल और हिंद केसरी दिनेश की टीम होंगी आमने-सामने


हरियाणवियों के पसंदीदा खेल कुश्ती का महाकुंभ यानी 5वीं प्रो रेसलिंग लीग (PWL) आज से शुरू हो रही है। इस बार 7 साल के गैप के बाद PWL हो रहा है। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में हरियाणा के बड़े-बड़े पहलवान दम दिखाते नजर आएंगे। पहले दिन हिसार की स्टार रेसलर अंतिम पंघाल और झज्जर के दिनेश धनखड़ की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार भी PWL में 6 फ्रेंचाइजियों की टीम मुकाबले खेलेंगी। ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत भी इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वे मुंबई टाइगर्स की टीम की ओर से खेलेंगे। अंतिम पंघाल यूपी डोमिनेटर्स टीम की ओर से अखाड़े में उतर रही हैं। पहले ही दिन उनकी टीम और पंजाब रॉयल्स के बीच उद्घाटन मैच मुकाबला होगा। उद्घाटन मैचों के दौरान ही झज्जर जिले के 4 बार के हिंद केसरी पहलवान दिनेश धनखड़ की टीम पंजाब रॉयल्स भी कुश्ती के अखाड़े में होगी। अंतिम को 52 लाख रुपए में यूपी ने खरीदा
अंतिम पंघाल दो बार की U-20 विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता हैं। वो 53 किग्रा मुकाबले में हैं। अंतिम नीलामी में सबसे अधिक मूल्य पाने वाली भारतीय महिला पहलवान रहीं हैं। PWL बोली उनके बेस प्राइस 18 लाख रुपए से शुरू हुई। अंतिम को यूपी डोमिनेटर्स की टीम में 52 लाख रुपए में शामिल किया गया। अंतिम एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी है। वहीं एशियन गेम्स 2022 (हांगझोऊ) में अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। हिंद केसरी रहे दिनेश 36 लाख रुपए में बिके
झज्जर के गांव गोयला कला के रहने वाले हैवी वेट (125 किलो) भारवर्ग के पहलवान दिनेश धनखड़ 4 बार हिंद केसरी खिताब अपने नाम कर चुके हैं। दिनेश 2 बार भारत केसरी खिताब के विजेता हैं। दिनेश पहलवान ने नेशनल और एशियन में भी मेडल जीते हैं। उन्हें इस बार के PWL में पंजाब रॉयल्स की टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 12 लाख रुपए था, पंजाब रॉयल्स की टीम ने 36 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। भारतीयों में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे महंगे
हरियाणा के बड़े खिलाड़ियों को PWL के ऑक्शन में 1 करोड़ 55 लाख रुपए में खरीदा गया है। इसमें अमन सहरावत को मुंबई ने 51 लाख रुपए, अंतिम को यूपी ने 52 लाख रुपए, सुजीत को दिल्ली ने 52 लाख रुपए और दिनेश धनखड़ को पंजाब की टीम ने 36 लाख रुपए में खरीदा है। इस प्रतियोगिता में हर मुकाबले 2 राउंड में होंगे, हर राउंड 3 मिनट का होगा। ओलिंपिक में भी हर राउंड 3 मिनट का ही होता है। वहीं, दूसरे राउंड के अंतिम एक मिनट में हासिल किए गए अंकों को डबल पॉइंट्स मिलेंगे।

Source link

Leave a Comment