रेसलिंग करते ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत।(फाइल फोटो)
PWL की नींव हरियाणा के रेसलर्स पर टीकी हुई है। लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे PWL के 5 वें सीजन में ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत, U 23 विश्व विजेता सुजीत कलकल, अंतिम पंघाल जैसे बड़े खिलाड़ी इस लीग में भाग ले रहे हैं। इनके साथ ही 4 बार के हिंद केसरी हैवी
.
PWL लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हरियाणा के खिलाड़ियों के लीग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। लीग का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। 15 जनवरी को खेले जाने वाले सीजन के उद्घाटन मुकाबले में पंजाब रॉयल्स और यूपी डोमिनेटर्स आमने-सामने होंगे।
हरियाणा के सितारों पर रहेगी नजरें
इस PWL सीजन में हरियाणा के सितारों पर सबकी नजरें टीकी रहेंगी। अंतिम पंघाल, जिन्होंने ₹52 लाख में यूपी डोमिनेटर्स का दामन थामा, और मौजूदा अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल, जिन्हें दिल्ली डंगल वॉरियर्स ने समान राशि में साइन किया। पेरिस ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल ने ₹51 लाख में टीम में शामिल किया।

ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन व सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल।
PWL में कुल 15 कुश्ती मुकाबले होंगे
इस सीजन में दिल्ली डंगल वॉरियर्स, हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल, महाराष्ट्र केसरी, पंजाब रॉयल्स और यूपी डोमिनेटर्स कुल छह फ्रेंचाइजी लीग और नॉक आउट फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग चरण में कुल 15 मुकाबले 13 मैच डेज में खेले जाएंगे। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के बाद शीर्ष चार टीमें 30 और 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जबकि पीडब्लू-एल 2026 का फाइनल 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।
पहले दो दिन होंगे डबल हेडर मैच
शेड्यूल में 16 और 17 जनवरी 2026 को लगातार दो डबल-हेडर मैच डे शामिल हैं। पहले डबल-हेडर में महाराष्ट्र केसरी का मुकाबला दिल्ली डंगल वॉरियर्स से शाम 6:00 बजे शुरू होगा, जिसके बाद पंजाब रॉयल्स हरियाणा थंडर्स से भिड़ेगी। 17 जनवरी को टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल शाम 6:00 बजे यूपी डोमिनेटर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद दिल्ली डंगल वॉरियर्स और हरियाणा थंडर्स आमने-सामने होंगे।

ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत।
लीग का अंतिम मुकाबला 29 जनवरी को होगा
लीग चरण के प्रत्येक मुकाबले में विभिन्न भार वर्गों में कुल नौ बाउट्स होंगी। इनमें ओलिंपिक पदक विजेता, विश्व चैंपियन, उभरते भारतीय सितारे और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पीडब्लू-एल 2026 नीलामी के दौरान साइन किए गए अंतरराष्ट्रीय पहलवान हिस्सा लेंगे। लीग चरण का अंतिम मुकाबला 29 जनवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसमें पंजाब रॉयल्स का सामना दिल्ली डंगल वॉरियर्स से होगा।
खिलाड़ियों की रिकवरी और निरंतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए 22 और 24 जनवरी को रेस्ट रखे गए हैं।