- Hindi News
- Sports
- Tata Steel Chess India 2026 Chess Controversy In Kolkata R Praggnanandhaa Stops Viswanathan Anand
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलकाता में चल रहे टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय ग्रैंडमास्टर आर.प्रागननंदा और अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो के बीच खेले गए मुकाबले में निर्णायक के फैसले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
मैच के दौरान प्रागननंदा ने बिना अगली चाल चले ही घड़ी रोक दी और अर्बिटर (निर्णायक) से मदद मांगी। इसके बाद निर्णायक ने मुकाबले को ड्रॉ (बराबरी) घोषित कर दिया। इस फैसले पर शतरंज जगत में सवाल उठ रहे हैं।
कैसे हुआ विवाद? आर.प्रागननंदा मैच के अंतिम क्षणों में अपना प्यादा प्रमोशन (रानी बनाने) की स्थिति में आगे बढ़ा चुके थे। लेकिन घड़ी में समय बहुत कम बचा था और वे प्यादे को रानी में बदल नहीं पाए। समय खत्म होने से ठीक एक सेकेंड पहले प्रागननंदा ने क्लॉक रोक दी और अर्बिटर की सहायता मांगी। इस दौरान कमेंटेटर्स और दर्शकों को लगा कि समय समाप्त होने के कारण वेस्ली सो को जीत मिल जाएगी, लेकिन लंबी चर्चा के बाद अर्बिटर्स ने मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया।

टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ग्रैंडमास्टर आर.प्रागननंदा और अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो।
फैसले पर उठे सवाल इस फैसले की कड़ी आलोचना मशहूर इंटरनेशनल चेस अर्बिटर क्रिस बर्ड ने की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,’यह मुकाबला हार माना जाना चाहिए था। नियम 6.11.2 के अनुसार खिलाड़ी घड़ी तभी रोक सकता है जब प्रमोशन हो चुका हो और जरूरी मोहरा उपलब्ध न हो। यहां प्रमोशन हुआ ही नहीं, इसलिए यह नियम लागू नहीं होता।’
कई लोगों का मानना है कि प्रागननंदा को यह मैच हार मान लेना चाहिए था। हालांकि, वेस्ली सो ने कहा कि यह घटना अनजाने में हुई और वे बोर्ड पर खेलकर जीतना पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने जीत का दावा नहीं किया।
विश्वनाथन आनंद को अर्जुन एरिगैसी से हार वहीं, पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राउंड-4 में आनंद अच्छी स्थिति में थे, लेकिन एक गलत चाल के कारण अर्जुन ने मैच का रुख पलट दिया और जीत हासिल कर ली।
हालांकि इसके बाद आनंद ने शानदार वापसी की। उन्होंने हांस नीमन और वोलोडार मुर्जिन को हराकर 4.5 अंक जुटाए और संयुक्त बढ़त बना ली।

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और अर्जुन एरिगैसी मैच के दौरान।
निहाल सरिन भी संयुक्त बढ़त में आनंद के साथ युवा भारतीय खिलाड़ी निहाल सरिन भी 4.5 अंकों पर हैं। निहाल ने दिन के तीनों मुकाबले जीते। उन्होंने नीमन और मुर्जिन की गलतियों का फायदा उठाया और विदित गुजराठी को एंडगेम में हराया।
महिला वर्ग में लाग्नो टॉप पर
महिला वर्ग में रूस की कैटेरिना लाग्नो छह राउंड के बाद 4.5 अंकों के साथ टॉप पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में वंतिका अग्रवाल तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, जबकि हरिका द्रोणावल्ली, आर. वैशाली और रक्षिता रवि अभी खिताबी दौड़ में बनी हुई हैं।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
विमेंस प्रीमियर लीग आज से, जानिए पूरा शेड्यूल:2 दिन डबल हेडर, 6 मैच पुरुष टीम इंडिया के वनडे से क्लैश होंगे

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच DY पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर