फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग शूटर खिलाड़ी के साथ कोच ने रेप किया (प्रतीकात्मक फोटो)
फरीदाबाद में 17 साल की एक नेशनल स्तर की महिला शूटर के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके कोच ने परफॉर्मेंस की समीक्षा के बहाने उसे होटल के कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। कोच ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म
.
वह करीब 21 दिन तक सदमे में रही। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि यह घटना 16 दिसंबर 2025 की है। उस दिन दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी। उसकी बेटी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वहां गई हुई थी।
मैच खत्म होने पर होटल बुलाया
शूटर की मां ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद कोच ने कथित तौर पर उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक होटल की लॉबी में मिलने के लिए कहा। कोच वहां ठहरा हुआ था और बहाना बनाया कि खेल में किए परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करनी है।
जब शूटर होटल पहुंची तो कोच ने उस पर कमरे में जाने का दबाव डाला। कमरे में पहुंचते ही कोच ने कथित रूप से उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोच ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसका करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचाएगा।
डर और सदमे में रही खिलाड़ी
डर और सदमे की वजह से पीड़िता ने कुछ समय तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन अंततः अपनी मां को सब कुछ बताया। मंगलवार ( 6 जनवरी) को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी, इसलिए यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोप बेहद गंभीर हैं और जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है। पुलिस उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है और सभी सबूतों को सुरक्षित रखने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जांच टीम को होटल के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने, कॉल रिकॉर्ड्स जांचने, ट्रैवल हिस्ट्री देखने और इलेक्ट्रॉनिक तथा फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने का काम सौंपा गया है। होटल कर्मचारियों और अन्य संभावित गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।