रेसलर, अमन सहरावत, सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल।
हरियाणा की मिट्ट से निकले रेसलर आज दुनिया में अपना नाम चमका रहे हैं। हरियाणा के तीन बड़े खिलाड़ियों को रेसलिंग PWL के ऑक्शन में 1 करोड़ 55 लाख में खरीदा गया है। अमन सहरावत को मुंबई ने 51 लाख, अंतिम को यूपी ने 52 लाख, सुजीत को दिल्ली ने 52 लाख और दिनेश
.
दिल्ली में शनिवार को हुए ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी हरियाणा की टीम ने खरीदा है। हरियाणा की टीम ने यूई सुसाकी को 60 लाख रुपए तक बोली बढ़ाकर अपनी टीम में शामिल किया। 2019 से पहले PWL का 4 बार आयोजन हो चुका था लेकिन 2019 के बाद कोविड के कारण यह लीग रोकनी पड़ी थी। वहीं PWL लीग का सारा दांव पेंच हरियाणा के खिलाड़ियों पर ही खेला जाता है।
हाल ही में 15 जनवरी से शुरू होने वाली PWL लीग के लिए शनिवार को हुई बोली में भी हरियाणा के 4 बड़े नाम सामने आए।

रेसलर सुजीत कलकल का फोटो।
PWL अखाड़े में दिखेंगे नामी रेसलर
जिनमें से दो झज्जर जिले के रहने वाले हैं और तीसरा अंतिम पंघाल हांसी जिला और चौथा सुजीत कलकल दादरी जिले का रहने वाला है। इन खिलाड़ियों के PWL के लिए बोली में बेस प्राइस भी रखे गए थे। उसकी के आधार पर टीमों की ओर से बोली लगाई गई और सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल रिकॉर्ड 52-52 लाख रुपए में बिके और अमन सहरावत 51 लाख रुपए में बिका।
वहीं इन खिलाड़ियों में झज्जर जिले का रहने वाला 4 बार के हिंद केसरी रह चुके दिनेश धनखड़ भी चमकते नजर आए और 36 लाख रुपए में बिके।

रेसलर अंतिम पंघाल।
PWL के लिए अलग अलग 6 फ्रेंचाइजी बनी हैं। वहीं सभी के लिए नए रूल भी बनाए गए और भारतीयों को आगे बढ़ाने के लिए इस PWL में उन्हें ही महत्ता भी दी गई है।
हरियाणा के 4 बड़े खिलाड़ियों में झज्जर के दो रेसलर
PWL में खेलने के लिए यूं तो हरियाणा से कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा गया है लेकिन इनमें 4 बड़े नाम हैं जिनमें से दो झज्जर जिले के रहने वाले हैं। ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत और दिनेश धनखड़ हिंद केसरी। अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर दुनिया में नाम कमाया है और अब PWL में अखाड़े में भी उतरने जा रहे हैं।
वहीं झज्जर जिले के ही रहने वाले हिंद केसरी पहलवान भी PWL के अखाड़े में सुपर हैवी वेट में अपना दम दिखाएंगे। दिनेश धनखड़ 4 बार हिंद केसरी और दो बार भारत केसरी खिताब अपने नाम कर चुका है।

सुपर हैवी वेट रेसलर दिनेश धनखड़।
अंतिम सुजीत सबसे महंगे खिलाड़ी
वहीं दादरी जिले के गांव इमलोटा के रहने वाले सुजीत कलकल और हांसी जिले के गांव की अंतिम पंघाल भी PWL के अखाड़े में उतरेंगी और दोनों खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए अलग अलग टीम ने 52-52 लाख में खरीदा है। अंतिम पंघाल 53 केजी और सुजीत कलकल 65 केजी भार वर्ग की कुश्ती करता है।
चारों खिलाड़ियों की अगर बात की जाए, तो अमन और अंतिम का बेस प्राइस 18 लाख, सुजीत कलकल और दिनेश धनखड़ का 12 लाख रुपए रखा गया था।