Suryakumar Yadav; India Vs South Africa T20 LIVE Score Update | Shubman Gill Hardik Pandya Abhishek Sharma | 15 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके सूर्या और गिल: धर्मशाला में 3 साल बाद टी-20 खेलेगा भारत; साउथ अफ्रीका से तीसरा मैच आज

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Suryakumar Yadav; India Vs South Africa T20 LIVE Score Update | Shubman Gill Hardik Pandya Abhishek Sharma

स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों बल्लेबाज पिछली 15 प्लस पारियों से टी-20 में अर्धशतक तक नहीं लगा सके। सूर्या ने आखिरी फिफ्टी 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी। इसके बाद से वे 20 पारियों में 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए।

वहीं शुभमन भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। गिल ने पिछली 17 टी-20 पारियों से फिफ्टी नहीं लगाई। उनकी आखिरी फिफ्टी 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आई थी। अब रविवार को टीम इंडिया 3 साल बाद धर्मशाला में कोई टी-20 मैच खेलने वाली है। भारत ने यहां आखिरी टी-20 मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को जीत मिली थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहले मैच में भारत ने 101 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से बाजी मारी। ऐसे में यह मैच सीरीज के लिहाज से बेहद अहम और रोमांचक होने वाला है।

भारत के नाम 19 जीत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 33 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। इनमें 19 मैच भारत ने जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच अपने नाम किए। एक मैच नो रिजल्ट रहा।

भारत की घरेलू पिचों पर दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए। इनमें से 6 भारत ने जीते, वहीं 7 मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे। एक मैच बेनतीजा रहा।

कल बन सकते हैं 3 रिकॉर्ड्स…

  • ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। तीसरे टी-20 में एक विकेट लेते ही वे अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
  • वरुण चक्रवर्ती टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। ICC फुल मेंबर टीमों के खिलाड़ियों में वरुण का गेंदबाजी औसत 15.38 है। उनसे बेहतर औसत के साथ 50 या उससे ज्यादा विकेट सिर्फ कुलदीप यादव, राशिद खान, अजंथा मेंडिस और इमरान ताहिर ही ले सके।
  • साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 76 विकेट हैं। वे कगिसो रबाडा से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं। वे साउथ अफ्रीका से टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तबरेज शम्सी से महज 13 विकेट दूर हैं।

तिलक वर्मा ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई इस सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2 मैचों में 88 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। तिलक ने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट झटके हैं।

डी कॉक SA के टॉप स्कोरर अब तक हुए 2 टी-20 में साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 90 रन हैं और स्ट्राइक रेट 187.50 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट रहा।

पिच रिपोर्ट HPCA स्टेडियम की पिच टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर संतुलित मानी जाती है। नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस और स्विंग मिलती है, खासकर मैच की शुरुआत में। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ता है, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद रन बनाना आसान हो जाता है।

धर्मशाला में अब तक कुल 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इनमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 4 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मैदान का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर 200/3 है, जो साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ ही बनाया था।

वेदर कंडीशन धर्मशाला में रविवार को मौसम ठंडा रहेगा। यहां तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा करीब 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि बारिश का कोई चांस नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।

भास्कर एप पर फॉलो करें मैच से जुड़े अपडेट्स भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। भारत में IND vs SA टी-20 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर होगा। इसके अलावा, मैच से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स आप दैनिक भास्कर एप पर भी फॉलो कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment