शुभमन गिल अपने प्रंशसकों का अभिवादन करते हुए।
न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज वीरवार को कड़ी सुरक्षा में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए टीमें कल, बुधवार को ही स्टेडियम पहुंच गईं थीं।
.
स्टेडियम में यह पुरुष क्रिकेट टीम का पहला इंटरनेशनल मैच है। वहीं, इस दौरान पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) अपने 2 स्टार क्रिकेटरों को खास सम्मान देने जा रही है।
2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह और 2025 विमेंस वर्ल्ड कप की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो स्टैंड समर्पित किए जाएंगे। दो स्टैंड उनके नाम पर होंगे। पीसीए प्रवक्ता ने कहा कि दोनों प्लेयर्स ने देश को सम्मान दिलाया है और वे पंजाब की शान रहे हैं। युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

पहली बार महिला क्रिकेटर के नाम पर स्टैंड पंजाब में पहली बार किसी वुमन क्रिकेटर के नाम पर स्टैंड किया जाएगा। जबकि देश में हरमनप्रीत कौर दूसरी ऐसी क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिलेगा। 2025 विमेंस वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम पर एसीए–वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम में एक स्टैंड किया गया था। हरमनप्रीत नॉर्थ इंडिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली वुमन क्रिकेटर हैं।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने 2022 में युवराज सिंह के नाम पर आईएस बिंद्रा स्टेडियम में एक टैरेस किया था। 20 सितंबर को हुए सम्मान समारोह में नॉर्थ पवेलियन युवराज सिंह के नाम और साउथ पवेलियन हरभजन सिंह के नाम पर किया गया था। नए स्टेडियम में हरभजन सिंह स्टैंड था और अब युवराज सिंह का नाम भी इसमें शामिल हो रहा है। उनके नाम पर भी स्टैंड किया गया है, जिसका 11 दिसंबर को अनावरण किया जाएगा।


