Smriti Mandhana Palash Muchhal Controversy; Wedding Cancel | Indore News | स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया: कंपोजर ने हटाए प्रपोज सेरेमनी और शादी वाले फोटो; क्रिकेटर बोलीं- प्राइवेसी का सम्मान करें – Indore News

म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। स्मृति मंधाना ने रविवार (7 नवंबर) को इंस्टा पर स्टेटस लगाकर शादी टूटने की जानकारी शेयर की थी। साथ ही लिखा था कि मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं।

.

स्मृति ने शादी से जुड़े सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए हैं, तो पलाश ने भी प्रपोज, हल्दी सेरेमनी और शादी वाले फोटो-वीडियो अपनी आईडी से डिलीट कर दिए हैं।

पहले देखिए वे फोटोज जिन्हें स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से डिलीट किया…

स्मृति ने यह फोटो रविवार को डिलीट किया है।

स्मृति ने यह फोटो रविवार को डिलीट किया है।

स्मृति का पोस्ट डिलीट करने के पहले का इंस्टाग्राम ले-आउट।

स्मृति का पोस्ट डिलीट करने के पहले का इंस्टाग्राम ले-आउट।

स्मृति का पोस्ट डिलीट करने के बाद का ले-आउट।

स्मृति का पोस्ट डिलीट करने के बाद का ले-आउट।

स्मृति ने लिखा- हमें आगे बढ़ने का मौका दें स्मृति मंधाना ने लिखा था- पिछले कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारे अंदाजे लगाए जा रहे थे। मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना जरूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं अपनी लाइफ को ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मैं ये साफ कर देती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है।

आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें। हमें आगे बढ़ने का मौका दें। मेरा मानना है कि हम सभी के पास एक बड़ा मकसद होता है और मेरे लिए वो हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रि-प्रेजेंट करना रहा है।

मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके इंडिया के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफी जीतती रहूं और मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा।

पलाश मुछाल ने भी किया पोस्ट पलाश ने लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है और पर्सनल रिलेशनशिप में पीछे हटने का फैसला किया है। लोग बेस लेस अफवाहों पर जो मुझे डराती हैं, जिस तरह रिएक्ट करते हैं, वो देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा।

मैं उम्मीद करता हूं कि सोसाइटी के तौर पर किसी को गॉसिप के आधार पर जच करने से पहले जिसका कोई सोर्स नहीं होता है हम रुकना सीखेंगे। हमारे शब्द लोगों को घाव दे सकते हैं।

जब हम इनके बारे में सोच रहे होते हैं उस वक्त दुनिया में कितने लोग इसके अंजाम भुगत रहे होते हैं, जो भी गलत न्यूज और मानहानि कंटेंट फैलाएगा उसके खिलाफ मेरी टीम कड़ा एक्शन लेगी। इस मुश्किल दौर में जो लोग मेरे साथ खड़े उनके लिए बहुत थैंक्यू।

2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकात स्मृति और पलाश की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया।

7 दिसंबर को ट्रेंड में पलाश से आगे स्मृति मंधाना सिंगर पलाश मुछाल से शादी कैंसिल करने के बाद स्मृति मंधाना रविवार को ट्रेंड पर रहीं। उन्हें गूगल में खूब सर्च किया गया। वहीं पलाश को भी सर्च किया गया, लेकिन स्मृति को पलाश से ज्यादा सर्च किया गया।

Source link

Leave a Comment