Harshit Rana Controversy; ICC | India Vs South Africa 1st ODI | हर्षित राणा पर ICC की कार्रवाई: एक डिमेरिट पॉइंट दिया; पहले वनडे में ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा किया

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर ICC ने कार्रवाई करते हुए एक डिमेरिट पॉइंट दिया है। राणा पर यह कार्रवाई 30 नवंबर को हुए मैच में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा करने के कारण की गई।

ICC ने इसे आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन माना है और राणा को लेवल-1 का दोषी करार दिया है। यह आर्टिकल खिलाड़ियों या अधिकारियों की ओर अनुचित भाषा या इशारा किए जाने से संबंधित है। लेवल-1 उल्लंघन में चेतावनी, अधिकतम 50% मैच फीस की कटौती और 1–2 डिमेरिट पॉइंट तक की सजा शामिल होती है।

कार्रवाई क्यों हुई

रांची में रविवार को खेले गए पहले वनडे में, मैच के 22वें ओवर में हर्षित राणा ने ब्रेविस को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों डीप प्वॉइंट पर कैच करवाया। आउट होने के बाद राणा ने ब्रेविस की ओर इशारा किया, जिसे मैच अधिकारियों ने आक्रामक और अनुचित जेस्चर माना और इसी आधार पर उन पर कार्रवाई की गई।

भारत ने पहला वनडे 17 रन से जीता भारत ने पहला वनडे 17 रन से जीता। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विराट कोहली की 135 रन की शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज़ कुलदीप यादव के चार और हर्षित राणा के तीन विकेटों ने भारत की जीत पक्की कर दी।

कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। बल्लेबाज़ी के अनुकूल JSCA स्टेडियम की पिच पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए।

कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन जोड़े, जबकि रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर स्कोर को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे:DDCA को फोन करके जानकारी दी; 24 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने फोन पर DDCA को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची में फिटनेस पर कोहली के बयान के बाद BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने विराट को विजय हजारे खेलने के लिए मनाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment