IAF Wing Commander Namansh Syal Died in Tejas crash Check Complete Profile | तेजस क्रैश में IAF विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत: सुखोई, MiG-21 उड़ाने के एक्‍सपर्ट, पिता आर्मी से रिटायर, पत्‍नी एयरफोर्स में अधिकारी; जानें प्रोफाइल

  • Hindi News
  • Career
  • IAF Wing Commander Namansh Syal Died In Tejas Crash Check Complete Profile

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को दुबई एयरशो में क्रैश हुए तेजस एयरक्राफ्ट के पायलट नमांश स्‍याल की मौत हो गई। तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCAMk-1 फाइटर जेट हवा में कलाबाजियां कर रहा था। तभी हजारों दर्शकों और सैकड़ों कैमरों के सामने तेजस जमीन से जा टकराया।

पिता भी भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी

नगरोटा बगवां के रहने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल अपने अनुशासन और बेहतरीन सेवा के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी भी एयर फोर्स में अधिकारी है।

परिवार में एक 7 साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं । नमांश के पिता जगन्नाथ स्याल भारतीय सेना के मेडिकल कोर से रिटायर हैं और हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल हैं।

मां बीना देवी हाउस वाइफ हैं। दुर्घटना के समय उनके माता-पिता हैदराबाद घूमने गए थे। वहां ही उन्हें ये जानकारी मिली।

यूट्यूब पर एयर शो का वीडियो सर्च कर रहे थे पिता

जगन्नाथ स्याल ने एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए कहा, ‘आखिरी बार अपने बेटे से गुरुवार को बात की थी। उसने मुझे अपना एयर शो टीवी या यूट्यूब पर देखने के लिए कहा था। शुक्रवार की शाम चार बजे मैं यूट्यूब पर एयर शो का वीडियो सर्च कर रहा था। तभी मैंने प्लेन क्रैश की रिपोर्ट देखी। एयर फोर्स के 6 अधिकारी हमारे घर पहुंचे और मैं समझ गया कि कुछ गड़बड़ हुई है।’

इंड‍ियन एयरफोर्स और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्‍ट कर विंग कमांडर नमांश स्‍याल की मौत पर दुख जताया।

G-फोर्स टर्न रिकवर नही होने से क्रैश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमांश निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा। वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस विमान सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फाल में चला गया।

रिसर्च- किशन कुमार

——————

ये खबरें भी पढ़ें…

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर दूसरी बार भारत पहुंचे: यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया से पढ़ाई, प्रेसिडेंट बाइडेन को पेडोफाइल कहा, पिता के लिए इलेक्शन कैंपेन किए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शुक्रवार, 21 नवंबर को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे। वो अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की शादी में शामिल होंगे। पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Comment