FIFA World Cup 2026 Qualified Teams Update; Germany Netherlands | Football News | जर्मनी ने FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया: स्लोवाकिया को 6-0 से हराया; नीदरलैंड्स ने भी अपनी जगह पक्की की

  • Hindi News
  • Sports
  • FIFA World Cup 2026 Qualified Teams Update; Germany Netherlands | Football News

स्पोर्ट्स डेस्क37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जीत के बाद सेलिब्रेट करती जर्मनी की टीम। जर्मनी ने 4 बार FIFA वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। - Dainik Bhaskar

जीत के बाद सेलिब्रेट करती जर्मनी की टीम। जर्मनी ने 4 बार FIFA वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

जर्मनी और नीदरलैंड्स ने सोमवार को खेले गए यूरोपीय क्वालिफायर के अंतिम मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज कर 2026 FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। जर्मनी ने लीपजिग के रेड बुल एरेना में स्लोवाकिया को 6-0 से हराया। इसके साथ ही टीम लगातार 19वीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रही। वहीं, एम्स्टर्डम में नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से मात दी।

लेरॉय साने ने जर्मनी के लिए दो गोल किए जर्मनी की ओर से निक वोल्टेमाडे (18वें मिनट), सर्ज ग्नब्री (29’), लेरॉय साने (36’ और 41’), रिडल बाकू (67’) और असन ओउएड्रागो (79’) ने गोल किए। साने ने मैच में दो गोल दागकर टीम की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई।

गोल करने के बाद जश्न मनाते असन ओउएड्रागो (हाथ उठाए हुए)।

गोल करने के बाद जश्न मनाते असन ओउएड्रागो (हाथ उठाए हुए)।

गोल का जश्न मनाते असन ओउएड्रागो (जर्सी पर 9 लिखा है)।

गोल का जश्न मनाते असन ओउएड्रागो (जर्सी पर 9 लिखा है)।

नीदरलैंड्स की जीत तिजानी रेनडर्स (16’), कोडी गाक्पो (58’, पेनल्टी), जावी सिमन्स (60’) और डोनियेल मालेन (62’) के गोलों की बदौलत आई। टीम ने शुरुआती बढ़त को पूरे मुकाबले में कायम रखा।

जर्मनी ने 4 बार खिताब जीते ब्राजील FIFA वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। ब्राजील ने सबसे ज्याया पांच बार वर्ल्ड कप जीते हैं, उसके बाद जर्मनी और इटली का स्थान है, जिन्होंने चार-चार बार खिताब जीता है। अर्जेंटीना ने तीन खिताब जीते हैं, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो बार खिताब जीते हैं। इंग्लैंड और स्पेन ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है। नीदरलैंड की टीम अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वह 1974, 1978 और 2010 में उपविजेता रही थी।

पहली बार 3 देश मेजबानी करेंगे FIFA वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर आयोजित करेंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है। 2026 का मुकाबले के लिए 16 मेजबान शहरों की घोषणा की है। इस बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक 32 टीमें ही हिस्सा ले रही थीं।

80 में से 60 मैच अमेरिका में होंगे 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे।

FIFA वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 से हुई फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का और दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट है। यह दर्शक क्षमता और लोकप्रियता के मामले में ओलिंपिक को टक्कर देता है। 1930 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट जब भी होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिक जाती हैं। इसका आयोजन चार साल में एक बार होता है। पिछले बार इस टूर्नामेंट को अर्जेंटीना ने जीता था, जबकि पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम उरुग्वे थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment