Sylhet Test – Bangladesh take a 52-run lead | सिलहट टेस्ट- बांग्लादेश को 52 रन की बढ़त: महमूदुल हसन जॉय ने नाबाद 169 रन बनाए; आयरलैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमटी

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महमूदुल हसन जॉय ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली। उन्होंने नाबाद 169 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

महमूदुल हसन जॉय ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली। उन्होंने नाबाद 169 रन बनाए।

सिलहट टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मेजबान टीम ने आयरलैंड की पहली पारी 286 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल 338/1 के स्कोर पर खत्म किया। इसी के साथ टीम ने 52 रन की बढ़त भी हासिल कर ली। महमूदुल हसन जॉय ने नाबाद 169 रन बनाए।

महमूदुल ने 14 चौके और 4 सिक्स लगाए मह्मुदुल ने पारी में शानदार ड्राइव्स खेलीं और ज्यादातर चौके ऑफ साइड पर लगाए। उन्होंने मिडविकेट और सामने की तरफ चार छक्के भी लगाए। उनका साथ शादमान इस्लाम ने दिया।उन्होंने लगातार स्ट्राइक रोटेट की, जिससे महमूदुल को लय बनाए रखने में मदद मिली। शादमान ने 80 रन की पारी में एक सिक्स और 9 चौके लगाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 170 रन जोड़े।

सेंचुरी पूरी करने के बाद महमूदुल ने तेजी से बल्लेबाजी की। वे दिन के अंत में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 169 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ 80 रन पर मोमिनुल हक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हक ने पारी में 5 चौके और 2 सिक्स लगाए।

शादमान इस्लाम ने हसन जॉय के साथ मिलकर 170 रन जोड़े।

शादमान इस्लाम ने हसन जॉय के साथ मिलकर 170 रन जोड़े।

आयरलैंड 286 रन पर ऑलआउट हो गई दूसरी ओर आयरलैंड ने अपने कल के स्कोर 270 रन में मात्र 16 रन ही जोड़ सकी। टीम ने सुबह सिर्फ 13 मिनट में अपने बाकी दो विकेट गंवा दिए और 286 रन पर ऑल आउट हो गई। उनके लिए पॉल स्टर्लिंग (60), डेब्यूटेंट केड कारमाइकल (59), कर्टिस कैम्फर (45) और लोरकन टकर (43) ने अहम पारियां खेलीं।

मेहदी हसन मिराज को 3 विकेट बांग्लादेश के गेंदबाजों ने लगातार सटीक गेंदबाजी की। मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। जबकि हसन मुराद, हसन महमूद और तैजुल इस्लाम को 2-2 विकेट मिले। हालांकि, बांग्लादेश की फील्डिंग कमजोर रही। टीम ने 5 कैच छोड़े।

हसन मुराद ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 2 विकेट चटकाए।

हसन मुराद ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 2 विकेट चटकाए।

आयरलैंड की कमजोर बॉलिंग आयरलैंड की गेंदबाजी बेअसर रही। उनके पास विकेट निकालने की कोई खास रणनीति नहीं दिखी। मोमिनुल ने अपनी फिफ्टी पुल शॉट से लगाई, जबकि मह्मुदुल ने अपनी टीम को पहले बढ़त दिलाई, फिर छक्के के साथ अपना 150वां रन पूरा किया। —————————– क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वनडे बैटर्स रैंकिंग में कोहली ने बाबर को पीछे छोड़ा; टी-20 में तिलक को 2 स्थान का नुकसान

विराट कोहली ने ICC वनडे बैटर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 37 साल के विराट 725 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम (709 अंक) दो स्थान के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर खिसक गए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment