Jammu and Kashmir defeated Delhi for the first time in 65 years | जम्मू-कश्मीर ने 65 साल में पहली बार दिल्ली को हराया: आकिब को 5 विकेट; रणजी ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ MP की रोमांचक जीत

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आकिब नबी ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

आकिब नबी ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए।

जम्मू-कश्मीर ने रणजी में इतिहास रचते हुए दिल्ली को पहली 7 विकेट से हरा दिया है। 1960 में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी खेला था। तब से अब तक टीम ने दिल्ली को कभी नहीं हराया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की पहली पारी 211 रन पर सिमट गई थी। आकिब नबी ने 5 विकेट लिए। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 310 रन बनाए। कप्तान पारस डोगरा ने शतक लगाया।

दूसरी इनिंग में दिल्ली ने कप्तान आयुष बडोनी के 72 रन की बदौलत 277 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर को 179 रन का टारगेट दिया।

टीम से वंशराज शर्मा ने 6 विकेट लिए। मुकाबले के अंतिम दिन मंगलवार को ओपनर कामरान इकबाल ने नाबाद 133 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर को जीता दिला दी।

कप्तान पारस डोगरा स्वीप शॉट खेलते हुए।

कप्तान पारस डोगरा स्वीप शॉट खेलते हुए।

मध्यप्रदेश ने गोवा को हराया एक अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने गोवा को 3 विकेट से हरा दिया। टीम ने 328 रन का टारगेट 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले बल्लेबाजी की और 284 रन बनाए। मध्यप्रदेश पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सका। टीम 187 रन पर ऑलआउट हो गई।

गोवा ने दूसरी इनिंग में 230 रन बनाए और MP को 328 रन का लक्ष्य दिया। आखिरी दिन हर्ष ग्वाली, शुभम शर्मा और सारांश जैन की फिफ्टी से मध्यप्रदेश ने आखिरी घंटे में टारगेट हासिल कर लिया।

सारांश जैन प्लेयर ऑफ द मैच मध्यप्रदेश और गोवा के मुकाबले में ऑलराउंडर सारांश जैन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट लिए। पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत भी दिलाई।

गोवा की तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने 65 रन बनाए। टीम से दूसरी पारी में अभिनव तेजराणा ने 69 रन बनाए। बॉलिंग डिपार्टमेंट में गोवा से अर्जुन तेंदुलकर ने 3 विकेट लिए।

सारांश जैन ने दोनों पारी मिलाकर 130 रन बनाए।

सारांश जैन ने दोनों पारी मिलाकर 130 रन बनाए।

कामरान इकबाल का शतक, आकिब नबी को 5 विकेट कामरान इकबाल ने नाबाद 133 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आकिब नबी और वंशज शर्मा की गेंदबाजी ने जम्मू-कश्मीर को दिल्ली पर ऐतिहासिक जीत दिलाई।

बॉलिंग में जम्मू-कश्मीर से आकिब नबी ने पहली पारी में 35 रन देकर 5 विकेट झटके और दिल्ली को 211 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में जब दिल्ली वापसी करना चाह रही थी, तब वंशज शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 6 विकेट लिए और दिल्ली की उम्मीदें खत्म कर दीं।

आयुष बडोनी ने 64 और 72 रन बनाए दिल्ली की ओर से आयुष बडोनी ने 64 और 72 रन की पारियां खेलीं, जबकि हर्षित दोसेजा ने 65 रन बनाए। लेकिन इन तीनों के अलावा दिल्ली का मध्यक्रम और निचला क्रम लड़खड़ा गया। पहली पारी में जम्मू-कश्मीर ने कप्तान पारस डोगरा के 106 रन और अब्दुल समद के तेजी 85 रन की बदौलत से 310 रन बनाए। —————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर फायरिंग

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह वारदात उनके खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर इलाके में स्थित घर पर हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ, उस वक्त नसीम शाह का परिवार घर पर मौजूद था।

फायरिंग के दौरान घर की खिड़कियों, पार्किंग एरिया और मेन गेट को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नसीम के छोटे भाई हुनेन शाह और उबैद शाह उस समय घर पर थे या नहीं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment