Mom and Dad, I’m sorry I couldn’t fulfill your dreams 21 years old NEET Aspirant Commits Suicide in Hostel | अम्‍मा-अब्‍बू, मुझे माफ करना, आपके सपने पूरे नहीं कर पाया: 21 साल के NEET एस्पिरेंट का सुसाइड; 10 सालों में किसानों से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स सुसाइड

  • Hindi News
  • Career
  • Mom And Dad, I’m Sorry I Couldn’t Fulfill Your Dreams 21 Years Old NEET Aspirant Commits Suicide In Hostel

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे 21 साल के छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। उसने अपने पीछे दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। नोट में उसने लिखा, ‘अम्‍मा-अब्‍बू, मुझ माफ करना, आपके सपने पूरे नहीं कर पाया।

घटना कानपुर के रावतपुर में स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल की है। छात्र मोहम्मद आन रामपुर गांव का रहने वाला था और हॉस्‍टल में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आन तीन दिन पहले ही अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए हितकारी नगर स्थित इस हॉस्टल में शिफ्ट हुआ था।

मोहम्‍मद आन यूपी के रामपुर का रहने वाला था और कानपुर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।

मोहम्‍मद आन यूपी के रामपुर का रहने वाला था और कानपुर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।

जुमे की नमाज को मना किया, कमरे में फांसी लगा ली

शुक्रवार दोपहर को आन के रूममेट इमदाद हसन ने उसे जुमे की नमाज के लिए साथ चलने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। उसने कहा कि वो कमरे में ही रहेगा। हसन भी बरेली से कानपुर आकर तैयारी कर रहा था। जब वो नमाज से लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से देखा तो आन को पंखे से लटकते पाया।

आसपास के छात्रों ने तुरंत रावतपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को कमरे से 2 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से थक गया हूं

नोट में आन ने लिखा- ‘अम्मा-अब्बू, माफ कर दो। मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सका। मैं अपनी जिंदगी से थक गया हूं। मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मेरा परिवार खुश रहे, मैं भी मौत के बाद खुश रहूंगा।’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) रंजीत ने बताया कि छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक साल में 13,000 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या की – NCRB रिपोर्ट

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 13,000 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या की, जो पिछले दशक की तुलना में लगभग दोगुना है। 2022 के आंकड़ों में आत्महत्याओं में 7.6% हिस्सेदारी छात्रों की थी, जिनमें से 1.2% मामलों की वजह करियर या प्रोफेशनल समस्याएं और 1.2% परीक्षा में असफलता रही।

10 साल से लगातार बढ़ रहे स्‍टूडेंट्स सुसाइड

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी NCRB की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में 13,892 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। ये आंकड़ा पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा है। 2023 में हुई आत्महत्याओं में 8.1% स्टूडेंट्स ने की थी।

——————

ये खबरें भी पढ़ें…

राजस्थान में 2026-27 सेशन से दो बार बोर्ड एग्जाम: पहला एग्जाम देना जरूरी, 3 सब्जेक्ट्स में मार्क्स सुधारने के लिए मई-जून में दूसरा एग्जाम होगा

राजस्थान के स्कूल एजुकेशन और पंचायती राज मिनिस्टर मदन दिलावर ने कहा है कि RBSE यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर एकेडमिक सेशन 2026-27 से 10वीं और 12वीं क्लासेज के लिए साल में दो बार बोर्ड एग्जाम्स कराएगा। कोटा के गणेश नगर में हो रहे एक पब्लिक इवेंट के दौरान उन्होंने यह बात कही।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment