Jemimah Rodrigues WBBL 2025 Update; Brisbane Vs Melbourne | Cricket News | वर्ल्डकप जीतने के बाद जेमिमा की WBBL में खराब शुरुआत: मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट, ब्रिस्बेन हीट 7 विकेट से हारी

ब्रिस्बेन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले हफ्ते भारत को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली जेमिमा रोड्रिग्स की कॉम्प्टीटिव क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही है। वे रविवार को ऑस्ट्रेलियाई में चल रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 रन ही बना पाईं।

जेमिमा की टीम ब्रिस्बेन हीट 7 विकेट से हार गई। 33 साल की जेमिमा 9 गेंद खेलने के बाद एलिस कैप्सी की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर डिएंड्रा डॉटिन के हाथों कैच आउट हो गई।

जेमिमा ने 2 नवंबर को भारतीय टीम की ओर से विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया। जेमिमा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन की पारी खेली थी। उन्होंने उस पारी पर मजाकिया अंदाज में कहा-

QuoteImage

मुझे लगा कि उस पारी के ऑस्ट्रेलियन मुझे बॉर्डर पार नहीं करने देंगे।

QuoteImage

रोड्रिग्स ने फैंस को निराश किया रोड्रिग्स की इस वापसी ने उनके बढ़ते फैंस को निराश किया, लेकिन उनकी मौजूदगी ने मुकाबले में स्टार वैल्यू का तड़का लगाया। ब्रिस्बेन हीट ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जेमिमा मुस्कुराते हुए मैदान की ओर जाती दिखाई दे रही हैं। जेमिमा ने इस वीडियो में कहा-

QuoteImage

मैं यहां ब्रिस्बेन में हूं, क्या आप यकीन कर सकते हैं, आज के लिए बहुत उत्साहित हूं, चलो शुरू करते हैं।

QuoteImage

क्लार्क और हेनरी ने अहम पारियां खेलीं हीट के लिए नादिन डी क्लार्क (38 गेंदों पर 40) और चिनेल हेनरी (22 गेंदों पर 29) ने डटकर सामना किया लेकिन रेनेगेड्स के स्पिनरों ने मैच पर दबदबा बनाए रखा और टीम की पारी 20 ओवर में 133 रन पर ही सिमट गयी।

रेनेगेड्स की कप्तान जॉर्जिया वेयरहैम (12 रन पर तीन विकेट) और कैप्सी (22 रन पर तीन विकेट) ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि टेस फ्लिंटॉफ (30 रन पर तीन विकेट) आखिरी ओवरों में हीट को वापसी का मौका नहीं दिया।

बारिश से प्रभावित मैच में रेनेगेड्स को जीत के लिए आठ ओवर में 66 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 7.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

टॉस के बाद मेलबर्न और ब्रिस्बेन की कप्तान।

टॉस के बाद मेलबर्न और ब्रिस्बेन की कप्तान।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment