Indian women team captain Harmanpreet Kaur rap Smriti Mandhana Harleen Deol | विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत पर बना रैप: मंधाना और हरलीन ने बनाया गीत, बोलीं- कौर नहीं ये थॉर है, पंजाबियों की शान – Jalandhar News

हरमनप्रीत कौर पर रैप गातीं स्मृति मंधाना और हरलीन देओल।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन को लेडी कपिल देव के बाद एक नया नाम मिला है। ये नाम थॉर है। इसे लेकर टीम की प्लेयर स्मृति मंधाना और हरलीन दयोल ने रैप तैयार किया है।

.

इसके बोल हैं… ये कौर नहीं थॉर है। रैप के इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है।

ये गीत वर्ल्ड कप जीतने से पहले बनाया गया है। लेकिन इसे जीत के बाद शेयर किया गया। इसमें टीम की जीत को लेकर विश्वास जताया गया है और भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को सबसे बेस्ट प्लेयर कहा गया।

स्मृति और हरलीन ने गीत से किया टीम को मोटिवेट स्मृति मंधाना और हरलीन दयोल ने रैप करते हुए हरमनप्रीत को सिक्स लगाने वाली कैप्टन बताया। वे कहती हैं…नाम के पीछे कौर है। लोग कहते हैं इसे थॉर है। पंजाबियों की शान है। यह लड़की शक्तिमान है। इसके बाद दोनों प्लेयर खूब ठहाके लगाती हैं और कहती हैं कि वर्ल्ड कप तो हम ही लेकर जाएंगी।

टीम को मिली जीत के बाद मोगा आएंगी हरमनप्रीत महिला टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाली मोगा की बेटी हरमनप्रीत कौर जल्द ही अपने शहर में पहुंचेंगी। इसका खुलासा उन्होंने खुद बीते दिनों पंजाब के CM भगवंत मान के साथ हुई वीडियो कॉलिंग में किया था। हरमन प्रीत कौर ने कहा था कि अभी उनकी टीम के कई कार्यक्रम हैं। इसके बाद वह जल्द ही पंजाब आएंगी। वह पंजाब में पैदा हुई हैं, इसलिए पंजाब में टीम की जीत की खुशी मनाए बिना ये जीत अधूरी रहेगी।

8 साल की उम्र क्रिकेट खेलना शुरू किया बता दें कि हरमनप्रीत का जन्म मोगा जिले के गांव दुन्नेके में हुआ। उन्होंने 8 साल की उम्र में ही पिता के बैट के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। बचपन में वह लड़कों की टीम के साथ खेलती रही हैं।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

हरमनप्रीत ने संभालकर रखी वर्ल्ड कप की आखिरी बॉल हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मैच में जिस बोल से आखिरी कैच पकड़ा, उसे उन्होंने अपने पास ही रख लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे इसका राज पूछा, तो हरमन ने मुस्कराते हुए कहा- “ये भगवान का प्लान था, क्योंकि ऐसा तो था नहीं कि लास्ट बॉल, लास्ट कैच मेरे पास आए। इतने सालों की मेहनत और इंतजार के बाद जब ये पल आया, तो मैंने सोचा अब ये (बॉल) मेरे पास ही रहेगी। अभी भी ये मेरे बैग में ही है।”

साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराया था 2 नवंबर को हुए भारत की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया था। इसमें भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था।87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। भारत की जीत में शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए थे।

ट्रॉफी के साथ सोई थीं स्मृति और जेमिमा विश्व विजेता बनने की खुशी महिला टीम की खिलाड़ियों पर इस कदर छाया हुआ था कि हर खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जीत के 4 दिन बाद भी शेयर कर रहे हैं। जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना तो ट्रॉफी को लेकर सोई थीं। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं।

Source link

Leave a Comment