स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। गोल्ड कोस्ट में 168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। गुरुवार को शिवम दुबे ने 117 मीटर लंबा छक्का लगाया। उनके सिक्स से बॉल गुम गई। मार्कस स्टोयनिस की बाउंसर अभिषेक शर्मा के कंधे पर लगी।
पढ़िए चौथे टी-20 के टॉप मोमेंट्स…
1. पहले ओवर में अभिषेक को जीवनदान, कैच छूटा भारतीय पारी के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। बेन ड्वारशस की दूसरी बॉल पर जैवियर बार्टलेट से कैच ड्रॉप हो गया। अभिषेक ऑफ स्टंप के पास की गुड लेंथ बॉल पर आगे बढ़कर शॉट मारना चाहते थे। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड पॉइंट के पास खड़ी हो गई। बार्टलेट ने दौड़ लगाकर आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच छूट गया। अभिषेक इस समय शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

जैवियर बार्टलेट ने अभिषेक का कैच शून्य के स्कोर पर छोड़ा।
2. अभिषेक के कंधे पर स्टोयनिस की बॉल लगी छठे ओवर में मार्कस स्टोयनिस की शॉर्ट लेंथ बॉल अभिषेक शर्मा के कंधे पर लगी। अभिषेक इसे रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल की बाउंस से मात खा गए। अभिषेक ने अगली ही बॉल पर मिड ऑफ पर चौका लगा दिया।

मार्कस स्टोयनिस की बाउंसर अभिषेक के कंधे पर जा बॉल लगी। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया।)
3. शिवम दुबे के छक्के से बॉल गुमी 11वें ओवर में शिवम दुबे ने एडम जम्पा की बॉल पर 117 मीटर लंबा छक्का लगाया। उनके इस छक्के से बॉल गुम गई। ऐसे में अंपायर्स को दूसरी बॉल मंगानी पड़ी। दुबे ने जम्पा के ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को सामने की तरफ मारा। बॉल सामने की तरफ साइट स्क्रीन की ओर चली गई। इसके बाद थर्ड अंपायर दूसरी बॉल लेकर आए।
4. रिव्यू लेकर LBW होने से बचे गिल 14वें ओवर में शुभमन गिल रिव्यू लेकर LBW होने से बच गए। मार्कस स्टोयनिस की पहली बॉल गिल के पैड्स पर ली। ऑस्ट्रेलियन फील्डर्स की LBW अपील पर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। ऐसे में गिल ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले से पता चला कि बॉल बल्ले से लगी थी। ऐसे में फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर गिल ने मिड विकेट की दिशा में 101 मीटर का छक्का लगा दिया।

शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए।
5. जम्पा ने ओवर में दो विकेट झटके, तिलक-जितेश आउट 17वें ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवाए। एडम जम्पा ने ओवर की पहली बॉल पर तिलक वर्मा को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। उसके बाद चौथी बॉल पर जम्पा ने जितेश शर्मा को LBW कर दिया। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा 3-3 रन बनाकर आउट हुए।
जितेश ने जम्पा की ओवरपिच बॉल पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। यहां ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने LBW की अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। कप्तान मिचेल मार्श ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी।

जितेश शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए।
6. अक्षर को DRS में विकेट पांचवें ओवर में ऑस्ट्रलिया का पहला विकेट गिरा। अक्षर पटेल की बॉल पर मैथ्यू शॉर्ट LBW हो गए। अक्षर ने ओवर की पांचवीं बॉल पर स्वीप शॉट खेला, लेकिन चूक गए। यहां इंडियन प्लेयर्स ने अपील की। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान सूर्या ने DRS की मांग की। रिव्यू में दिखा कि बॉल स्टंप्स पर लग रही थी। थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और मैथ्यू शॉर्ट 25 रन बनाकर आउट हुए।
7. अभिषेक शर्मा से मिचेल मार्श का कैच छूटा 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। वरुण चक्रवर्ती के ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा से उनका कैच ड्रॉप हो गया। अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ की ओर डाइव लगाई। बॉल उनके हाथ में आ गई थी, लेकिन आखिरी समय पर छिटक गई। यहां मार्श 23 रन पर खेल रहे थे।

अभिषेक शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर मिचेल मार्श का कैच छोड़ा।
8. सुंदर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट झटके 17वां ओवर डाल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने चौथी बॉल पर मार्कस स्टोयनिस को LBW किया। स्टोयनिस 17 रन ही बना सके। इसके बाद 5वीं बॉल पर जैवियर बार्टलेट को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। बार्टलेट शून्य पर आउट हुए।

वाशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट लिए।