ऑकलैंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शाई होप ने 53 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में बुधवार को न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। कीवी टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई।
कप्तान शाई होप की फिफ्टी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा दिया। किंग ने 3 रन बनाए। एलिक एथनाज 16 और अकीम ऑगस्टे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान शाई होप ने फिर रोस्टन चेज के साथ पारी संभाली।
होप ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया। होप 39 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। रोस्टन चेज ने फिर टीम को 150 तक पहुंचाया। चेज ने 28 रन बनाए। आखिर में रोवमन पॉवेल ने 33 रन बनाकर टीम को 164 रन तक पहुंचा दिया। जेसन होल्डर 5 और रोमारियो शेफर्ड 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

रोवमन पॉवेल ने वेस्टइंडीज को 164 रन तक पहुंचा दिया।
फॉल्क्स और डफी को 2-2 विकेट न्यूजीलैंड के लिए जैकरी फॉल्क्स ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। जैबक डफी ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। काइल जैमिसन और जैम्स नीशम को 1-1 विकेट मिला। कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र कोई विकेट नहीं ले सके।

विकेट की खुशी मनाते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत 165 रन के टारगेट के सामने कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 48 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। डेवोन कॉन्वे 13 और टिम रोबिनसन 27 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चापमन 7 रन ही बना सके। रचिन रवींद्र ने 21 रन बनाए। उनके बाद डेरिल मिचेल 13, माइकल ब्रेसवेल 1 और जिमी नीशम 11 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रचिन रवींद्र 21 रन बनाकर आउट हुए।
सैंटनर ने टारगेट के करीब पहुंचाया न्यूजीलैंड ने 100 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक एंड संभाल लिया और टीम को टारगेट के करीब ले जाने की कोशिश की। उनके सामने जैकरी फॉल्क्स 1 और काइल जैमिसन 2 ही रन बनाकर आउट हो गए।
आखिरी 3 ओवर में 56 रन चाहिए थे। सैंटनर ने 18वें ओवर में मैथ्यू फॉर्ड के खिलाफ 23 रन बना दिए। 19वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 13 रन बन गए। आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। रोमारियो शेफर्ड ने ओवर में 12 ही रन दिए और टीम को 7 रन से जीत दिला दी। सैंटनर 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मिचेल सैंटनर ने 55 रन बनाए।
चेज और सील्स को 3-3 विकेट वेस्टइंडीज के लिए जैडन सील्स ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। रोस्टन चेज ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके। मैथ्यू फॉर्ड, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को 1-1 विकेट मिला। जेसन होल्डर कोई विकेट नहीं ले सके।

जैडन सील्स ने 3 विकेट लिए।
दूसरा मैच 6 नवंबर को पहला टी-20 जीतकर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टी-20 ऑकलैंड में ही भारतीय समयानुसार सुबह 11.45 बजे से खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 3 टेस्ट भी खेलेंगी।