Indian Test squad for South Africa announced pant return | साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान: ऋषभ पंत की 3 महीने बाद वापसी; 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऋषभ पंत ने 47 टेस्ट मैच में 3427 रन बनाए हैं। उनका नाम 8 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं। - Dainik Bhaskar

ऋषभ पंत ने 47 टेस्ट मैच में 3427 रन बनाए हैं। उनका नाम 8 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की 3 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे।

बुधवार को मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में पंत को तमिलनाडु के नारायण जगदीशन की जगह शामिल किया गया। साउथ अफ्रीका के भारत दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।

ऋषभ पंत को इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी।

ऋषभ पंत को इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी।

इंडिया-ए की कप्तानी की 2 नवंबर को पंत ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत ए की कप्तानी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

गिल ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रहे हैं। यह सीरीज 8 नवंबर को खत्म होगी, जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।

कुलदीप यादव को तीसरे टी20 मैच के बाद टीम से रिलीज किया गया है ताकि वे साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच खेलकर टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।

शुभमन गिल भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं।

शुभमन गिल भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं।

गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में, जबकि दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment