Football competition organised on the occasion of Silver Jubilee | रजत जयंती पर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ: 12 जिलों समेत 16 टीमें ले रहीं हिस्सा, खेल मंत्री आर्या बोलीं- अब खेलभूमि भी बनेगी देवभूमि – Dehradun News

फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करतीं मंत्री रेखा आर्या।

राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में अंडर-17 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के अलावा दो स्

.

सरकार खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। इस कड़ी में देहरादून के पवेलियन ग्राउंड पर आयोजित यह फुटबॉल प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी।

मंत्री रेखा बोलीं- अब खेल भूमि भी बनेगी देवभूमि

उद्घाटन के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान लंबे समय तक धार्मिक स्थलों की वजह से रही है, लेकिन हाल ही में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से देवभूमि अब खेल भूमि के रूप में भी पहचानी जाने लगी है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें ऐसा प्रदर्शन करना होगा जिससे वे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सामने आएं।

Source link

Leave a Comment