amritsar Navjot Kaur Sidhu’s Skydiving Video from Mauritius Goes Viral | पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी की स्काई डाइविंग: मॉरीशस में जहाज से लगाई छलांग; बेटी का बर्थडे मनाने गए थे; VIDEO जारी किया – Amritsar News

माॅरीशन में स्काई डाइविंग करतीं कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू।

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने मॉरीशस में स्काई डाइविंग की। नवजोत कौर ने एक दिन पहले यानी सोमवार (3 नवंबर) को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा- दुनिया के शिखर पर जबरदस्त रोमांच और जोश से भरपूर।

.

वीडियो में नवजोत कौर जहाज से पैराशूट के साथ डाइव लगाती दिख रही हैं। छलांग लगाने के बाद नवजोत कौर ने कहा- जिंदगी तब ही खूबसूरत लगती है, जब आप डर को पीछे छोड़ देते हैं।

सिद्धू परिवार पिछले महीने (12 अक्टूबर) बेटी राबिया का 30वां बर्थडे मनाने मॉरीशस गया था, जहां यह वीडियो शूट हुआ। सिद्धू ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो भी शेयर किए थे।

नवजोत कौर की स्काई डाइविंग की PHOTOS…

1 लाख का रूम किया बुक राबिया के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर सिद्धू परिवार ने मॉरीशस में कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट बुक किया था। जिसके कमरों की कीमत ही तकरीबन 50 हजार (भारतीय करेंसी के अनुसार) से शुरू होती है। टैक्स और अन्य खर्च जोड़ने पर एक कमरे का रेंट 68 हजार से लेकर 1.20 लाख रुपए तक पहुंचता है।

इस रिसॉर्ट की खासियत है कि इसके रूम का एक हिस्सा सीधा समुद्री तट (बीच) पर खुलता है। यानी कि रिसॉर्ट के पास अपना प्राइवेट बीच भी है। राबिया ने अपने रूम का वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी बेटी राबिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी बेटी राबिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।

सिद्धू ने प्रियंका गांधी से की थी मुलाकात मॉरीशस जाने से पहले 10 अक्टूबर को नवजोत सिद्धू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को इसलिए अहम माना गया क्योंकि नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। वह फील्ड में भी एक्टिव होकर लोगों से मुलाकात करने लगी हैं। प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नवजोत कौर ने कहा था- टिकट मिले या नहीं, चुनाव लड़ूंगी नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने 1 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की थी। नवजोत कौर ने कहा था कि वह जनता की सेवा करना चाहती हैं। यह काम विधायक बनकर ही बेहतर तरीके से हो सकता है। उनके क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। मैं 2027 के चुनाव के लिए तैयार हैं। नवजोत कौर ने साफ किया कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है, लेकिन उन्होंने खुद की तैयारियां पहले से शुरू कर दी हैं।

Source link

Leave a Comment