Pakistan Head Coach Vs PCB; Mohammad Wasim | World Cup 2025 | पाकिस्तान ने विमेंस टीम के हेड कोच को हटाया: खराब प्रदर्शन के बाद फैसला, विमेंस वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम

कराची2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम के हेड कोच मुहम्मद वसीम को हटा दिया गया है।

पाकिस्तानी टीम 2 नंवबर को समाप्त हुए टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही।

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हेड कोच मुहम्मद वसीम ने खुद टीम छोड़ दी है।

भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए पहली बार टाइटल जीता।

2 नवंबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए पहला टाइटल जीता।

2 नवंबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए पहला टाइटल जीता।

विदेशी कोच तलाश रहा PCB PCB ने कहा- वसीम का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो गया है। बोर्ड ने इसे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। जल्द ही नए कोच की नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि PCB अब किसी विदेशी कोच की तलाश में है। विदेशी कोच नहीं मिलने की स्थिति में पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

टीम ने एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप भी गंवाया पूर्व टेस्ट प्लेयर मुहम्मद वसीम पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल विमेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने एशिया कप का सेमीफाइनल गंवाया। फिर इस साल की शुरुआत में टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

पाकिस्तान ने सभी मैच कोलंबो में खेले, 3 मैच बेनतीजा पाकिस्तान टीम ने अपने सभी मुकाबले कोलंबो प्रेमदासा स्टेडियम में खेले। इसमें से 3 मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि 4 मुकाबलों में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। इस तरह पाकिस्तानी टीम 7 मैचों के बाद 3 अंक ही हासिल कर सकी, जो कि बेनतीजा हुए मुकाबलों से आए।

—————————————-

विमेंस वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप

भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment