Yashasvi Jaiswal Century; Ranji Trophy 2025 | Mumbai Vs Rajasthan | रणजी ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल का 17वां शतक: मुंबई से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 गेंदों में सेंचुरी की; टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे

  • Hindi News
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal Century; Ranji Trophy 2025 | Mumbai Vs Rajasthan

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यशस्वी ने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। - Dainik Bhaskar

यशस्वी ने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के चौथे दिन मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने इस पारी के दौरान इस टूर्नामेंट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में यशस्वी ने फिफ्टी लगाई थी।

यशस्वी ने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 17वां शतक है। वे नाबाद हैं। रेड बॉल क्रिकेट की पिछली चार पारियों में जायसवाल ने तीन फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल ने रेड बॉल क्रिकेट की पिछली चार पारियों में जायसवाल ने तीन फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल ने रेड बॉल क्रिकेट की पिछली चार पारियों में जायसवाल ने तीन फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं।

राजस्थान ने पहली पारी में 617 रन बनाए थे राजस्थान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 617 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की पहली पारी 254 रन पर समाप्त हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए मुंबई ने चौथे दिन लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। राजस्थान अभी भी 170 रन से आगे है। पहले विकेट के लिए उन्होंने ने मुशीर खान (63) के साथ मिलकर 209 गेंदों में 149 रन की साझेदारी निभाई।

पहली पारी में यशस्वी ने 67 रन बनाए थे मुंबई के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 67 और मुशीर खान ने 49 रन बनाए। इसके अलावा शम्स मुलानी ने 32, तुषार देशपांडे ने नाबाद 25, हिमांशु सिंह ने 25 और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 18 रन बनाए। सरफराज खान 15 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धेष लाड 8, आकाश आनंद 5 और अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए अजय कूकना ने 4 और अशोक शर्मा ने 3 विकेट लिए।

जायसवाल ICC टेस्ट बैंटिंग रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल जायसवाल ICC टेस्ट बैंटिंग रैंकिंग में अभी पांचवें स्थान पर हैं। उनके 791 अंक है। वो टेस्ट क्रिकेट में 45 सालों में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले ओपनर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच यशस्वी जायसवाल साल 1980 से अब सबसे बेहतरीन औसत वाले ओपनर हैं। उनका औसत 52.60 का है। इस मामले में जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा है, जिनका औसत 50.73 का रहा है।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप, इंडिया-ए टीम का ऐलान:जितेश शर्मा कप्तानी करेंगे, नमन धीर उप कप्तान होंगे; 14 नवंबर से शुरू टूर्नामेंट

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर, 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment