Kane Williamson retires from New Zealand T20Is | केन विलियमसन ने T20I से संन्यास लिया: टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे; बोले-पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट और अपने परिवार पर रहेगा

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20आई मैच खेला था। - Dainik Bhaskar

विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20आई मैच खेला था।

35 साल के केन विलियमसन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, लेकिन वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट और अपने परिवार पर रहेगा। विलियमसन दिसंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे।

विलियमसन 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेले थे विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20आई मैच खेला था। उन्होंने 2011 में इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था और कुल 93 टी-20आई मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 75 मैचों में उन्होंने कप्तानी की।

एनजेडसी के बयान में विलियमसन ने कहा,’यह कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा रहा हूं और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही समय है। इससे टीम को आगे की सीरीज और उनके अगले बड़े फोकस, यानी टी-20 वर्ल्ड कप, के लिए स्पष्टता मिलेगी। टीम में बहुत सारा टैलेंट है और इन खिलाड़ियों को आगे लाना तथा उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण होगा। ‘

टी-20 में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विलियमसन टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2,575 रन बनाए और उनका औसत 33.44 रहा। इस लिस्ट में उनसे आगे मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 3,531 रन बनाए।

विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड दो बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल तक पहुंचा विलियमसन ने 75 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 39 मैच जीते। उन्होंने 2016 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम का नेतृत्व किया, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कोच ने फैसले को सही बताया न्यूजीलैंड के कोच रोब वाल्टर ने कहा कि विलियमसन केवल प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि अनुभव और मार्गदर्शन भी टीम के लिए लेकर आते थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जीवन के नए चरणों के हिसाब से समझदारी भरा है। विलियमसन ने पहले ही टी-20 कप्तानी मिशेल सैंटन को सौंप दी थी, और उनके नंबर 3 की जगह अब राचिन रविंद्र संभाल रहे हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा-उनके हर फैसले के साथ एनजेडसी के सीईओ स्कॉट वीनींक ने कहा, ‘हमने केन को स्पष्ट कर दिया है कि उनके शानदार करियर के अंत में हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। हम निश्चित रूप से उन्हें जितना संभव हो सके खेलते देखना चाहेंगे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब भी वह संन्यास लेने का फैसला करेंगे। केन विलियमसन हमेशा न्यूजीलैंड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किए जाएंगे। ‘

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

8 साल में कैसे बदला भारत का विमेंस क्रिकेट:300 रन बनाने की आदत, मेंस टीम के बराबर सैलरी; WPL ने अटैकिंग अप्रोच दी

23 जुलाई 2017, लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही इंडिया विमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से फाइनल हार गई। तब हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में सेंचुरी और फाइनल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। फिर भी टीम खिताब नहीं जीत पाई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment