स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्री मैच कॉन्फ्रेंस में।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले शनिवार शाम भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी पूरी टीम जोश से भरी हुई है। हमें 2005 और 2017 फाइनल हार के गम का अहसास है। अब जीत का स्वाद चखना चाहते हैं।
दो बार की रनर-अप रही भारत की टीम और पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम रविवार को DY पाटिल स्टेडियम में मैदान में उतरेगी। जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी।

पिछले 2 साल से इस दिन की तैयारी की – हरमनप्रीत हरमनप्रीत ने कहा, जब आप वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मंच पर हों, तो इससे बड़ा मोटिवेशन कुछ नहीं है। पूरी टीम तैयार है और एक-दूसरे का साथ दे रही है। सब एक-दूसरे के लिए दुआ कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि हम इस मैच के लिए कितने तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि टीम पिछले दो साल से इस दिन के लिए तैयारी कर रही है। हमने वर्ल्ड कप भारत में होने और यहां की कंडीशन को ध्यान में रखकर शुरुआत से तैयारी की थी। अब बस मैदान पर 100% देना है।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका की कप्तान।
‘मैं बहुत इमोशनल हूं’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल जीत के बाद भावुक होने पर हरमनप्रीत ने कहा- मैं बहुत इमोशनल हूं। मैं जीत पर भी रोती हूं और हार पर भी। कल भी रोई थी और टीम ने मुझे कई बार रोते देखा है। मैं हमेशा कहती हूं कि अगर रोना है तो रो लो, इमोशन रोकने की जरूरत नहीं।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना बहुत खास था। हमारी टीम के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती। कल का दिन खास है और हम उसी माइंडसेट से उतरेंगे।
हरमनप्रीत ने दो फिफ्टी लगाई

इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

फाइनल के लिए दोनों टीमें
भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।
साउथ अफ्रीका- लौरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लोए ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो।
———————————- विमेंस वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
3 साल में पांचवां ICC फाइनल खेलेगा साउथ अफ्रीका

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पिछले 3 साल में किसी टीम ने दबदबा दिखाया है तो वह साउथ अफ्रीका है। इंटरनेशनल लेवल पर देश की मेंस और विमेंस टीमें 7 में से 5 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इतना ही नहीं, मेंस टीम ने तो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर सालों पुराना चोकर्स का दाग भी धो लिया। पढ़ें पूरी खबर