India Vs Pakistan asia cup trophy Controversy suryakumar yadav shubman gill abhishek sharma | भारत को एशियाकप ट्रॉफी 34 दिन बाद भी नहीं मिली: BCCI अड़ा- नकवी से नहीं लेंगे; 2 दिन बाद ICC की मीटिंग में मुद्दा उठेगा

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। (फोटो में एशिया कप की ट्रॉफी) - Dainik Bhaskar

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। (फोटो में एशिया कप की ट्रॉफी)

28 सितंबर को एशिया कप जीतने के 34 दिन बाद भी भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है। BCCI ट्रॉफी को ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों नहीं लेने पर अड़ा है। नकवी PCB के भी चीफ हैं।

मोहसिन नकवी ACC चीफ होने के नाते खुद ट्रॉफी देना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें 4 नवंबर से दुबई में होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग पर टिकी हैं।

भारत इस मीटिंग में ट्रॉफी न देने का मुद्दा उठाएगा।

28 सितंबर को एशिया कप फाइनल की अवॉर्ड सेरेमनी के बाद ट्रॉफी को नकवी के कहने पर ACC के ऑफिस भिजवा दिया गया था।

28 सितंबर को एशिया कप फाइनल की अवॉर्ड सेरेमनी के बाद ट्रॉफी को नकवी के कहने पर ACC के ऑफिस भिजवा दिया गया था।

मीटिंग से पहले शनिवार को BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा है कि हम एशिया कप ट्रॉफी विवाद को एनुअल जनरल मीटिंग में उठाएंगे। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा-

QuoteImage

हमने ACC को अप्रोच किया है। 10 दिन पहले एक पत्र भी भेजा है। लेकिन, हमें कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। हम अब भी अपने स्टेंड पर कायम हैं। यह तय है कि ट्रॉफी आएगी। क्योंकि, भारत ने इसे आसानी से जीत लिया है। बस समय तय होनी बाकी है। अगर हमें उनसे (मोहसिन नकवी) ट्रॉफी लेनी होती, तो हम फाइनल वाले दिन ही ले लेते। हमारा रुख साफ है। हम उनसे ट्रॉफी नहीं ले रहे हैं।

QuoteImage

सैकिया ने BCC का रुख स्पष्ट करते हुए कहा-

QuoteImage

BCCI की ओर से कोई बदलाव नहीं आया है। हम ACC चेयरमैन, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं, से ट्रॉफी नहीं ले रहे हैं। इसलिए, यह आनी ही चाहिए, लेकिन उनके हाथों से नहीं।

QuoteImage

भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप जीता था भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। जीत के बाद टीम ने नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई के होटल चले आए थे। फिर पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने ये ट्रॉफी दुबई स्थित ACC ऑफिस में छोड़ दी थी।

बाद में नकवी ने कहा था कि उनकी मर्जी के बिना कोई भी ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता। अगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहें तो ACC दफ्तर आकर ट्रॉफी ले जा सकते हैं। फिलहाल, ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास अबुधाबी में है।

एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के विक्ट्री सेलिब्रेट की थी।

एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के विक्ट्री सेलिब्रेट की थी।

नकवी खुद ट्रॉफी देने पर अड़ गए थे

एशिया कप फाइनल के बाद नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन होने के नाते प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए थे। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम उनसे अवॉर्ड्स नहीं लेगी।

भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी लेने को तैयार थी, पर नकवी खुद ट्रॉफी देने पर अड़ गए।

इसके बाद कार्यक्रम खत्म कर दिया गया और नकवी मंच से उतर गए। वे ट्रॉफी और मेडल्स भी अपने साथ ले गए। भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था।

दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बार-बार 6-0 के इशारे किए थे। वे पाकिस्तान के इस फर्जी दावे को दोहरा रहे थे कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे।

नकवी ने कहा था- मैं कार्टून की तरह खड़ा था

ACC चीफ मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) ट्रॉफी देने के लिए भारतीय कप्तान का इंतजार करते हुए।

ACC चीफ मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) ट्रॉफी देने के लिए भारतीय कप्तान का इंतजार करते हुए।

एशिया कप फाइनल के बाद BCCI ने ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी ने कहा, ‘मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।’

———————————————

एशिया कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

दुबई से अबू धाबी पहुंची एशिया कप ट्रॉफी; स्टाफ बोला- ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास है

एशिया कप ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हेडक्वार्टर दुबई से अबू धाबी ले जाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में BCCI के एक अधिकारी के ACC मुख्यालय जाने पर पता चला कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है। जब अधिकारी ने इसका पता पूछा, तो स्टाफ ने बताया कि ट्रॉफी अब मोहसिन नकवी के पास अबू-धाबी में है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment